Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार महीने पहले शराब के नशे में मर्सिडीज कार चलाते हुए दो लोगों को कुचला, महिला चालक ने अब पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Tue, 02 Jul 2024 09:23 AM (IST)

    कथित तौर पर नशे में धुत होकर अपनी मर्सिडीज से दो लोगों को घातक रूप से मारने की आरोपी महिला ने घटना के चार महीने बाद सोमवार को नागपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। अधिकारियों ने कहा कि रितिका उर्फ ​​रितु मालू ने खुद सिटी पुलिस स्टेशन पहुंची और पूछताछ के बाद औपचारिक रूप से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

    Hero Image
    नागपुर मर्सिडीज दुर्घटना में आरोपी महिला ने किया आत्मसमर्पण (प्रतिकात्मक फोटो)

    पीटीआई, नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर शहर में चार महीने से अधिक समय पहले शराब के नशे में अपनी मर्सिडीज कार चलाते हुए दो लोगों को कुचलने की आरोपी महिला ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि रितिका उर्फ ​​रितु मालू सोमवार को शहर के एक पुलिस थाने में पहुंची, जहां पूछताछ के बाद शाम को उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया।

    बॉम्बे हाई कोर्ट ने जमानत देने से किया था इनकार 

    पिछले महीने के अंत में, बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर पीठ ने महिला को गिरफ्तारी से पहले जमानत देने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि कोई भी समझदार व्यक्ति शराब के नशे में गाड़ी नहीं चलाता है और साथ ही इसे गंभीर कदाचार बताया था।

    दुर्घटना में दो लोगों को आई थी गंभीर चोटें 

    बता दें कि यह घटना 25 फरवरी को राम झूला पुल पर हुई थी, जब मालू ने कथित तौर पर शराब के नशे में अपनी कार को लापरवाही से चलाया और स्कूटर पर सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों सवार मोहम्मद हुसैन गुलाम मुस्तफा और मोहम्मद अतीफ मोहम्मद जिया को घातक चोटें आईं। मालू पर शुरू में भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत लापरवाही से गाड़ी चलाने और किसी व्यक्ति को चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया था।

    अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट का किया रुख 

    बाद में, लोगों के आक्रोश और दुर्घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने उसके खिलाफ अतिरिक्त आपराधिक आरोप लगाए। महिला को शुरू में जमानत दे दी गई थी। हालांकि, बाद में पुलिस ने मालू को फिर से गिरफ्तार करने की मांग की, जिसके बाद उसने अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट का रुख किया। पुलिस के मुताबिक, उसे मंगलवार को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Zika Virus Case: पुणे में जीका वायरस के 6 केस मिलने से मचा हड़कंप, संक्रमितों में दो गर्भवती महिलाएं भी शामिल