Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RBI ने अभ्युदय सहकारी बैंक के निदेशक मंडल को 12 महीने के लिए किया भंग, SBI के पूर्व मुख्य महाप्रबंधक को दी ये जिम्मेदारी

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Fri, 24 Nov 2023 07:30 PM (IST)

    Abhyudaya Cooperative Bank भारतीय रिजर्व बैंक ( आरबीआई ) ने शुक्रवार को अभ्युदय सहकारी बैंक लिमिटेड के निदेशक मंडल को 12 महीने की अवधि के लिए भंग कर द ...और पढ़ें

    Hero Image
    भारतीय रिजर्व बैंक ( फाइल फोटो )

    एएनआई, मुंबा (महाराष्ट्र)। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को अभ्युदय सहकारी बैंक लिमिटेड के निदेशक मंडल को 12 महीने की अवधि के लिए भंग कर दिया। नतीजतन, आरबीआई ने इस बीच की अवधि के दौरान बैंक के मामलों का प्रबंधन करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व मुख्य महाप्रबंधक सत्य प्रकाश पाठक को "प्रशासक" नियुक्त किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय बैंक ने प्रशासक को उसके कर्तव्यों के निर्वहन में सहायता के लिए एक "सलाहकारों की समिति" भी नियुक्त की है। आरबीआई ने एक बयान में कहा, "सलाहकारों की समिति के सदस्य श्री वेंकटेश हेगड़े (पूर्व महाप्रबंधक, एसबीआई); श्री महेंद्र छाजेड़ (चार्टर्ड अकाउंटेंट); और श्री सुहास गोखले (पूर्व एमडी, कॉसमॉस को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड) शामिल हैं।"

    सामान्य बैंकिंग गतिविधियां रहेगी जारी 

    अभ्युदय सहकारी बैंक लिमिटेड के खिलाफ कार्रवाई बैंक में देखी गई "खराब शासन मानकों से उत्पन्न कुछ भौतिक चिंताओं" के कारण यह कदम आवश्यक थी। आरबीआई द्वारा कोई व्यावसायिक प्रतिबंध नहीं लगाया गया है और बैंक प्रशासक के मार्गदर्शन के तहत अपनी सामान्य बैंकिंग गतिविधियां जारी रखेगा।

    यह भी पढ़ें- नेपोलियन को हराने के लिए अंग्रेजों ने अपनाई थी मराठा रणनीति, ब्रिटिश सेना के पूर्व अधिकारी का दावा

    यह भी पढ़ें- Maharashtra: नवी मुंबई नगर निगम भवन के पास कार की ट्रक से हुई टक्कर, हादसे में 1 व्यक्ति की मौत और 2 लोग घायल