Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर टायर फटने से चलती बस में लगी आग, 35 यात्री थे सवार; सभी सुरक्षित निकाले गए

    By Agency Edited By: Prateek Jain
    Updated: Sat, 27 Apr 2024 01:56 PM (IST)

    वडगांव के पास मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर 36 यात्रियों को ले जा रही एक निजी बस में आग लग गई। समय रहते सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं बस में लगी आग को दमकलर्मी बुझाने में लगे हुए हैं। बस की खिड़की से आग की लपटे बाहर आ रही है। ऐसी ही एक घटना बिहार में हुई।

    Hero Image
    Mumbai News: बस में लगी आग बुझाते हुए दमकलर्मी।

    एजेंसी, मुंबई। वडगांव के पास मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर 35 यात्रियों को ले जा रही एक निजी बस में टायर फटने के बाद आग लग गई। समय रहते सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया। जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बस के आगे के हिस्‍से में खिड़की से आग की लपटे बाहर आती दिख रही है। वहीं, बस में लगी आग को दमकलर्मी बुझाता हुआ देखा जा सकता है।

    एक अग्निशमन अधि‍कारी ने बताया कि यह घटना पुणे जिले के मावल तालुका के आधे गांव में सुबह करीब सात बजे हुई।

    अधिकारी ने कहा,

    बस मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर पुणे की ओर जा रही थी। जब यह मावल के आधे गांव पहुंची तो बस का टायर फट गया और उसमें आग लग गई। उन्होंने बताया कि सभी 35 यात्रियों और बस चालक को समय रहते बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और किसी को कोई चोट नहीं आई।

    आग से बस का बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। वडगांव यातायात पुलिस विभाग के साथ आईआरबी गश्त, डेल्टा फोर्स की टीमों ने आग पर काबू पाया।

    यह भी पढ़ें -  

    Maharashtra: 'कांग्रेस को मुस्लिम वोट चाहिए, उम्मीदवार क्यों नहीं?' पूर्व मंत्री ने पार्टी का प्रचार करने से किया मना