Video: मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर टायर फटने से चलती बस में लगी आग, 35 यात्री थे सवार; सभी सुरक्षित निकाले गए
वडगांव के पास मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर 36 यात्रियों को ले जा रही एक निजी बस में आग लग गई। समय रहते सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं बस में लगी आग को दमकलर्मी बुझाने में लगे हुए हैं। बस की खिड़की से आग की लपटे बाहर आ रही है। ऐसी ही एक घटना बिहार में हुई।

एजेंसी, मुंबई। वडगांव के पास मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर 35 यात्रियों को ले जा रही एक निजी बस में टायर फटने के बाद आग लग गई। समय रहते सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया। जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ।
इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बस के आगे के हिस्से में खिड़की से आग की लपटे बाहर आती दिख रही है। वहीं, बस में लगी आग को दमकलर्मी बुझाता हुआ देखा जा सकता है।
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: A private bus carrying 36 passengers catches fire at Mumbai-Pune expressway near Vadgaon. All the passengers were evacuated in time, and no casualties are reported. pic.twitter.com/Uhcf4IQ27U
— ANI (@ANI) April 27, 2024
एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि यह घटना पुणे जिले के मावल तालुका के आधे गांव में सुबह करीब सात बजे हुई।
अधिकारी ने कहा,
बस मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर पुणे की ओर जा रही थी। जब यह मावल के आधे गांव पहुंची तो बस का टायर फट गया और उसमें आग लग गई। उन्होंने बताया कि सभी 35 यात्रियों और बस चालक को समय रहते बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और किसी को कोई चोट नहीं आई।
आग से बस का बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। वडगांव यातायात पुलिस विभाग के साथ आईआरबी गश्त, डेल्टा फोर्स की टीमों ने आग पर काबू पाया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।