Mumbai Fire News: मुंबई के कुर्ला में गोदाम में लगी आग, आठ दमकल वाहन मौके पर
Mumbai Fire News कुर्ला में एक गोदाम में आग लग गई है। आग लगते ही दमकल विभाग को सूचित कर दिया गया था। मौके पर पहुंचे आठ दमकल वाहन आग बुझाने में जुटे हुए हैं। हालांकि आग लगने के कारणों के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है।

मुंबई, एजेंसी। Mumbai Fire News: मुंबई (Mumbai) के कुर्ला इलाके (Godown in Kurla) के एक गोदाम में आग लग गई है। ये आग लेवल-2 की बतायी जा रही है।
आग की सूचना मिलते ही दमकल के आठ वाहन मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। आग कैसे और कब लगी इस बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पायी है।
कुर्ला पश्चिम के कबाड़ गोदाम में आग
गौरतलब है कि बीते दो दिन पहले कुर्ला पश्चिम के साकीनाका में खैरानी रोड पर स्थित एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई थी। इस आग की चपेट में वहां लगे 20-25 टिन शेड आ गए थे। हालांकि गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली।
ये आग सुबह 7 बजे लगी थे और देखते ही देखते परिधान व कागज के स्टॉक, स्क्रैप सामग्री, बिजली के तारों, प्रतिष्ठानों, नालीदार पैकिंग बॉक्स आदि में फैल गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल अधिकारी तुरंत आठ दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही मौके परा एक एंबुलेंस को भी भेजा गया। दोपहर 2.47 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।
2017 में लगी आग में दर्जन भर मजदूरों की हुई थी मौत
दमकल कर्मियों ने बताया कि गोदाम ग्राउंड प्लस एक मंजिला था और स्क्रैप सामग्री के भंडारण की वजह से आग बहुत तेजी से फैल गयी बता दें कि इससे पहले भी खैरानी रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र में आग ने कहर बरपा रखा था। वर्ष 2017 में वहां एक फरसान मार्ट में भीषण आग लगी थी जिसमें दर्जन भर मजदूरों की मौत हो गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।