Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुणे में फैशन स्ट्रीट बाजार में भीषण आग, 500 से अधिक दुकानें राख; लाखों का नुकसान

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Sat, 27 Mar 2021 09:24 AM (IST)

    महाराष्ट्र के पुणे में फैशन स्ट्रीट बाजार में कल रात 500 से अधिक दुकानें आग की चपेट में आ गईं। आग बुझाने के लिए करीब 16 दमकल वाहन मौक पर मौजूद थे। आग ...और पढ़ें

    Hero Image
    पुणे में फैशन स्ट्रीट बाजार में 500 से अधिक दुकानें जलकर राख

    पुणे, एएनआइ। पुणे में फैशन स्ट्रीट बाजार (Fashion Street Bazaar in Pune) में शुक्रवार देर रात आग लगने से 500 से अधिक दुकानें जलकर राख हो गई। आग की सूचना मिलते ही 16 दमकल वाहन मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने में जुट गए थे। पुणे फायर विभाग के अनुसार देर रात करीब 1 बजे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया था। बता दें किअत्‍याधुनिक कपड़ों के इस बाजार में  छोटी-बड़ी सभी दुकानें एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं। कपड़ों की दुकानें होने के कारण आग तेजी से फैल गई। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। फेरीवालों और दुकान मालिकों को इस अग्निकांड से लाखों का नुकसान हुआ है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि ये पुणे की वही फैशन स्ट्रीट मार्केट है जहां पुणे के लोग बड़े पैमाने पर खरीदारी करने जाते हैं। इसे यहां कि मिनी मार्केट भी कहा जाता है। आग की सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंच राहत बचाव कार्यो में जुट गए थे। एक व्‍यापारी ने इस घटना पर दुख जारी करते हुए बताया कि उसने आज ही अपनी दुकान में 15 लाख का माल भरा था। गौरतल‍ब है कि प्रशासन के लिए आग से सुरक्षा का मुद्दा हमेशा चिंता का विषय रहा है। पुणे कंटेनमेंट बोर्ड के सीईओ अमित कुमार ने भी इस घटना पर दुख जताया है।