Israel Hamas War: Maharashtra की जानी-मानी अभिनेत्री मधुरा नाइक ने युद्ध में खोया परिवार, Instagram पर साझा किया दर्द
इजरायल पर हमास आतंकियों के हमले में छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री और माडल मधुरा नाइक की बहन और जीजा की भी मौत हो गई। इजरायल में यहूदी दंपती को उनके बच्चों के सामने ही आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया। अभिनेत्री मधुरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस संबंध में वीडियो साझा करते हुए कहा कि इजरायल-हमास युद्ध में हमने अपने परिवार को खो दिया है।
मुंबई, एजेंसी। इजरायल पर हमास आतंकियों के हमले में छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री और माडल मधुरा नाइक की बहन और जीजा की भी मौत हो गई। इजरायल में यहूदी दंपती को उनके बच्चों के सामने ही आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया। अभिनेत्री मधुरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस संबंध में वीडियो साझा करते हुए कहा कि इजरायल-हमास युद्ध में हमने अपने परिवार के दो लोगों को खो दिया है।
हमारा परिवार बेहद सदमे में है। बता दें कि मधुरा प्यार की ये एक कहानी, इस प्यार को क्या नाम दूं, हमने ली है शपथ, तुम्हारी पाखी, नागिन, उतरन आदि सीरियल्स में अहम भूमिका निभा चुकी हैं। जारी वीडियो में मधुरा ने कहा- 'मैं मधुरा नाइक'। भारत में जन्मी यहूदी हूं।
भारत में हम सिर्फ तीन हजार हैं। सात अक्टूबर से पहले अपने परिवार में से हमने एक बेटी और बेटा खो दिया। मेरी बहन ओडाया और उसके पति को इजरायल में हमास आतंकियों ने मार दिया, वह भी उनके दो बच्चों के सामने। परिवार के इस दुख को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है।
बहन व जीजा को उनकी गर्मजोशी, दयालुता और प्यार हमेशा याद रखा जाएगा। हमारे विचार और प्रार्थनाएं उनके और सभी पीडि़तों के साथ हैं। उन्हें शांति मिले। अभिनेत्री ने वीडियों में कहा कि इजरायल में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को निशाना बनाया जा रहा है और दिनदहाड़े उनकी हत्या की जा रही है। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी बहन और उसके पति व बच्चों की तस्वीर शेयर की थीं ताकि दुनिया हमारा दर्द देखे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।