Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

फडऩवीस सरकार ने मधुर भंडारकर को दी सुरक्षा

फिल्म रिलीज होने तक उन्हें दो पुलिस कर्मियों की सुरक्षा प्रदान की गई है। कांग्रेस को इस फिल्म पर आपत्ति है।

By Babita KashyapEdited By: Updated: Wed, 19 Jul 2017 09:18 AM (IST)
Hero Image
फडऩवीस सरकार ने मधुर भंडारकर को दी सुरक्षा

मुंबई, प्रेट्र। महाराष्ट्र की देवेंद्र फडऩवीस सरकार ने सोमवार को फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर को पुलिस सुरक्षा प्रदान की है। सरकार ने यह कदम पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल के दौरान लागू आपातकाल पर बनी फिल्म 'इंदु सरकार'  के विरोध को देखते हुए उठाया है। फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होनी है।

फिल्म रिलीज के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन के कारण मधुर भंडारकर को अपने प्रमोशन कार्यक्रम रद करने पड़े थे। सूत्रों के अनुसार, फिल्म रिलीज होने तक उन्हें दो पुलिस कर्मियों की सुरक्षा प्रदान की गई है। कांग्रेस को इस फिल्म पर आपत्ति है। उसका कहना है कि यह इंदिरा गांधी और उनके छोटे बेटे संजय गांधी की गलत छवि पेश करती है। मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम ने मांग की है कि गांधी परिवार के प्रति कोई भी निंदात्मक टिप्पणियों को लेकर पैदा चिंताओं को दूर करने के लिए मधुर भंडारकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के समक्ष फिल्म का प्रदर्शन करें। मालूम हो, 'इंदु सरकार' के प्रमोशन के लिए रविवार को नागपुर में बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के विरोध के कारण रद करना पड़ा था। एक दिन पहले, इसी कारण पुणे में प्रेस कांफ्रेंस में रद करनी पड़ी थी।