Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र के पालघर में रामनवमी जुलूस के दौरान हिंसा, फेंके गए अंडे; पुलिस ने दर्ज किया केस

    Updated: Mon, 07 Apr 2025 10:30 AM (IST)

    पालघर जिले के एक इलाके में आयोजित मोटरसाइकिल रैली में शामिल लोगों पर अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर अंडे फेंके जिससे इलाके में कुछ समय के लिए तनाव पैदा हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पर पहुंच गई इसके बाद पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल किया। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।

    Hero Image
    पालघर में रामनवमी जुलूस के दौरान फेंके गए अंडे (फोटो-सोशल मीडिया)

    पालघर, पीटीआई। महाराष्ट्र के पालघर जिले से रामनवमी के दौरान हिंसा की घटना सामने आई है। पालघर जिले के एक इलाके में आयोजित मोटरसाइकिल रैली में शामिल लोगों पर अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर अंडे फेंके, जिससे इलाके में कुछ समय के लिए तनाव पैदा हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पर पहुंच गई, इसके बाद पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ शरारत और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि सकल हिंदू समाज द्वारा रामनवमी के अवसर पर आयोजित रैली चिखलडोंगरी के सर्वेश्वर मंदिर से शुरू हुई थी और विरार (पश्चिम) के ग्लोबल सिटी में पिंपलेश्वर मंदिर जा रही थी, तभी यह घटना हुई।

    जुलूस में 150 मोटरसाइकिल थी शामिल

    जुलूस में करीब 100 से 150 मोटरसाइकिल, एक रथ और दो टेम्पो शामिल थे, जिसमें स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब रैली में भाग लेने वाले लोग पिंपलेश्वर मंदिर के पास अपने गंतव्य पर पहुंचे, तो कुछ मोटरसाइकिल सवार, जो एक साइड स्ट्रीट से जा रहे थे, अचानक पास की एक इमारत से कथित तौर पर फेंके गए अंडों से निशाना बन गए। इससे भक्तों में गुस्सा भड़क गया और इलाके में तनावपूर्ण माहौल बन गया।

    लोगों से शांत रहने की अपील

    अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद बोलिंज पुलिस स्टेशन के कर्मचारी मौके पर गए और स्थिति को नियंत्रण में कर लिया। उन्होंने बताया कि बोलिंज पुलिस ने सार्वजनिक उपद्रव और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है।

    पुलिस ने बताया कि अधिकारियों ने लोगों से शांत रहने और सोशल मीडिया पर ऐसी कोई भी असत्यापित जानकारी न फैलाने की अपील की है जिससे तनाव बढ़ सकता है।