Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hasan Mushrif: NCP नेता हसन मुश्रीफ के ठिकानों पर ED की रेड, चीनी मिल भ्रष्टाचार मामले में हुई कार्रवाई

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Wed, 11 Jan 2023 11:11 AM (IST)

    महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता हसन मुश्रीफ से जुड़े कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। समाचार एजेंसी एएनआइ ने इसकी जानकारी दी है। बता दें कि चीनी मिल में भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में कार्रवाई हुई है।

    Hero Image
    Hasan Mushrif: NCP नेता हसन मुश्रीफ के ठिकानों पर ED की रेड

    मुंबई, एजेंसी। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता हसन मुश्रीफ से जुड़े कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। समाचार एजेंसी एएनआइ ने इसकी जानकारी दी है।

    हसन मुश्रीफ के ठिकानों ED की रेड

    समाचार एजेंसी एएनआइ ने बताया कि चीनी मिल में भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में पूर्व मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता हसन मुश्रीफ के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोल्हापुर स्थित घर और अन्य ठिकानों पर मारा छापा

    जानकारी के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आयकर विभाग (ITD) ने एनसीपी के वरिष्ठ नेता हसन मुश्रीफ के कोल्हापुर स्थित घर और अन्य कुछ ठिकानों पर सुबह तड़के छापेमारी की। ये छापेमारी भ्रष्टाचार और मनी-लॉन्ड्रिंग के मामले में हुई है।

    जांच अधिकारियों ने घर से जब्त किए अहम दस्तावेज

    बता दें कि भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने महा विकास अघाड़ी सरकार के पूर्व मंत्री के खिलाफ भारी संपत्ति इकट्ठा करने के अलावा चीनी मिल में 158 करोड़ रुपये की अनियमितता के आरोप लगाए थे। पता चला है कि लगभग दो दर्जन ईडी-आईटीडी अधिकारियों की टीमों ने कोल्हापुर के कगल शहर में स्थित हसन मुश्रीफ के घर से कुछ दस्तावेज और अन्य सबूत भी जब्त किए हैं।

    एनसीपी नेता हसन मुश्रीफ ने आरोपों का किया खंडन

    वहीं, एनसीपी नेता हसन मुश्रीफ ने सोमैया द्वारा लगाए गए सभी आरोपों का खंडन किया है। हालांकि ईडी ने पिछले कुछ सप्ताह में राकांपा नेता के करीबी कुछ लोगों पर छापा मारा था। बता दें कि अनिल देशमुख और नवाब मलिक के बाद हसन मुश्रीफ एनसीपी के तीसरे नेता हैं, जिनके यहां ईडी ने छापा मारा है। इसके अलावा उद्धव गुट के साथ संजय राउत के यहां भी विभिन्न जांच एजेंसियों ने कार्रवाई की थी।

    हसन मुश्रीफ के घर के बाहर जमा हुए समर्थक

    फिलहाल हसन मुश्रीफ के घर के बाहर बड़ी संख्या में एनसीपी कार्यकर्ता मौजूद हैं। उन्होंने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की और जांच एजेंसियों की कार्रवाई को देखते हुए बुधवार को 'कोल्हापुर बंद' का आह्वान किया।