Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ED ने निरंजन हीरानंदानी पर की कार्रवाई, FEMA जांच में की पूछताछ; कारोबारी ने जांच एजेंसी को सौंपे कई दस्तावेज

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Mon, 04 Mar 2024 08:01 PM (IST)

    ईडी ने विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले में मुंबई स्थित रियल्टी कंपनी हीरानंदानी समूह के प्रवर्तक निरंजन हीरानंदानी से पूछताछ की है। 73 वर्षीय रियल एस्टेट कारोबारी ने मामले में अपना बयान दर्ज कराते हुए ईडी को कुछ दस्तावेज सौंपे हैं।निरंजन हीरानंदानी और उनके बेटे दर्शन हीरानंदानी के खिलाफ विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम(फेमा) के तहत चल रही जांच के तहत ईडी ने उन्हें अपने कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया था।

    Hero Image
    ED ने FEMA जांच में निरंजन हीरानंदानी से की पूछताछ।

    पीटीआई, मुंबई। ईडी ने विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले में मुंबई स्थित रियल्टी कंपनी हीरानंदानी समूह के प्रवर्तक निरंजन हीरानंदानी से पूछताछ की है। 73 वर्षीय रियल एस्टेट कारोबारी ने मामले में अपना बयान दर्ज कराते हुए ईडी को कुछ दस्तावेज सौंपे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईडी ने पूछाताछ के लिए किया था समन

    निरंजन हीरानंदानी और उनके बेटे दर्शन हीरानंदानी के खिलाफ विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत चल रही जांच के तहत ईडी ने उन्हें अपने कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया था। दर्शन हीरानंदानी पिछले कई सालों से दुबई में रह रहे हैं। एजेंसी ने पिछले महीने मुंबई और उसके आसपास समूह के लगभग चार परिसरों की तलाशी ली थी। वर्ष 1978 में स्थापित रियल्टी समूह ने मध्य मुंबई के पवई और पड़ोसी ठाणे में कार्यालय और आवासीय परियोजनाएं विकसित की हैं।

    यह भी पढ़ेंः Pakistan New PM: शहबाज शरीफ बने पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

    इस मामले में भी चल रही है जांच

    बताया जाता है कि कुछ विदेशी लेनदेन के अलावा कथित तौर पर हीरानंदानी समूह के प्रवर्तकों से जुड़े ट्रस्ट के लाभार्थियों की भी जांच की जा रही है। यह ट्रस्ट ब्रिटिश वर्जिन द्वीप समूह में स्थित है। रियल्टी समूह ने कहा है कि वह फेमा जांच में ईडी के साथ सहयोग करेगा।

    आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि ईडी की यह जांच तृणमूल कांग्रेस पार्टी की नेता महुआ मोइत्रा के खिलाफ की जा रही एक अन्य फेमा जांच से जुड़ी नहीं है। मोइत्रा को हाल में लोकसभा सांसद के रूप में निष्कासित किया गया था।

    यह भी पढ़ेंः Tapas Roy Resigns: कौन हैं तृणमूल कांग्रेस के दिग्‍गज नेता तापस रॉय, जिन्‍होंने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले ममता को दिया झटका?