Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमरावती में EC ने ली राहुल गांधी के बैग की तलाशी, भड़की कांग्रेस बोली- पीएम मोदी और शाह की क्यों नहीं होती जांच

    महाराष्ट्र में चुनाव अधिकारियों द्वारा नेताओं का बैग चेक किए जाने को लेकर विवाद बढ़ता दिखाई दे रहा है। उद्धव ठाकरे के बाद अब राहुल गांधी का बैग चेक किए जाने पर कांग्रेस ने भी इस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह का बैग चेक क्यों नहीं किया जाता। हालांकि गृह मंत्री ने एक दिन पहले इसका वीडियो साझा किया था।

    By Agency Edited By: Sachin Pandey Updated: Sat, 16 Nov 2024 05:05 PM (IST)
    Hero Image
    राहुल गांधी महाराष्ट्र चुनाव के प्रचार के लिए अमरावती पहुंचे थे। (File Image)

    पीटीआई, अमरावती। कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को महाराष्ट्र के अमरावती जिले के धामनगांव में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे। इस दौरान चुनाव अधिकारियों की ओर से उनका बैग चेक किए जाने पर वह भड़क गए और इस पर सवाल उठाया। गौरतलब है कि शिवसेना यूबीटी के नेता उद्धव ठाकरे भी इस तरह के सवाल पहले उठा चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल 20 नवंबर को महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए एक जनसभा को संबोधित करने यहां पहुंचे थे। इस दौरान अमरावती जिले की आठ विधानसभा सीटों में से एक धामनगांव रेलवे में हेलीपैड पर उनके हेलीकॉप्टर के उतरने के बाद बैग की जांच की गई।

    कांग्रेस विधायक ने उठाए सवाल

    उनके बैग चेक किए जाने पर राज्य की पूर्व मंत्री और कांग्रेस की तेओसा विधायक यशोमति ठाकुर भड़क गईं और चुनाव अधिकारियों की कार्रवाई पर सवाल उठाया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह या मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बैग की जांच क्यों नहीं कर रहे हैं।

    गौरतलब है कि आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव अधिकारियों द्वारा नेताओं के बैग चेक किए जाने की घटना तब चर्चित हुई, जब शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने इस पर सवाल उठाया और इससे जुड़ा वीडियो साझा किया। उन्होंने वीडियो बनाते हुए मोदी, शाह, शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बैग की जांच न करने पर चुनाव अधिकारियों को फटकार भी लगाई।

    गृह मंत्री शाह ने शेयर किया था वीडियो

    हालांकि, बाद में सामने आए वीडियो में चुनाव अधिकारियों द्वारा शाह, शिंदे, फडणवीस, अजित पवार आदि के बैग की जांच की गई। गृह मंत्री शाह ने शुक्रवार को चुनाव अधिकारियों द्वारा की गई उनके सामान की जांच का वीडियो भी शेयर किया और कहा कि भाजपा निष्पक्ष चुनाव प्रणाली पर विश्वास रखती है।

    उन्होंने कहा, 'आज महाराष्ट्र की हिंगोली विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों के द्वारा मेरे हेलिकॉप्टर की जांच की गई। भाजपा निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ चुनाव प्रणाली में विश्वास रखती है और माननीय चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन करती है। एक स्वस्थ चुनाव प्रणाली में हम सभी को अपना योगदान देना चाहिए और भारत को विश्व का सबसे मजबूत लोकतंत्र बनाए रखने में अपने कर्त्तव्यों का पालन करना चाहिए।'

    ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में चेक हुआ अमित शाह का बैग, वीडियो शेयर कर बोले- निष्पक्ष चुनाव प्रणाली में विश्वास करती है भाजपा