Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mumbai: शराबी ने पकड़ ली बस की स्टीयरिंग, सड़क पर मचा कोहराम; 9 लोगों पर टूट पड़ी मुसीबत

    Updated: Mon, 02 Sep 2024 03:47 AM (IST)

    मुंबई में ड्राइवर के साथ बहस के बाद नशे में धुत्त एक यात्री ने बेस्ट बस की स्टीयरिंग पकड़ ली। स्टीयरिंग पकड़ने की वजह से बस का संतुलन बिगड़ गया। असंतुलित होकर बस ने सड़क पर चल रहे लोगों को टक्कर मार दी। इस सड़क दुर्घटना में 9 लोग घायल हो गए। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

    Hero Image
    मुंबई में शराब के नशे में एक शख्स ने बस की स्टीयरिंग पकड़ ली।(फोटो सोर्स: मिड-डे)

    मिड डे, मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में ड्राइवर के साथ बहस के बाद नशे में धुत्त एक यात्री ने बेस्ट बस की स्टीयरिंग पकड़ ली। स्टीयरिंग पकड़ने की वजह से बस का संतुलन बिगड़ गया। लालबाग इलाके में पादल जा रहे यात्री असंतुलित बस की चपेट में आ गए। बेस्ट बस से टक्कर लगने की वजह से नौ लोग घायल हो गए। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) उपक्रम, मुंबई नगर निकाय बीएमसी की परिवहन शाखा है।

    यात्री और बस ड्राइवर का हुआ झगड़ा

    कालाचौकी पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने जानकारी दी कि रूट 66 (दक्षिण मुंबई के बैलार्ड पियर से) पर एक इलेक्ट्रिक वाहन सायन में रानी लक्ष्मीबाई चौक की ओर जा रही थी तभी ये घटना घटी। शराब के नशे में धुत एक यात्री का ड्राइवर से झगड़ा हो गया। जब बस लालबाग में गणेश टॉकीज के पास पहुंची तो उसने अचानक स्टीयरिंग पकड़ ली, जिससे ड्राइवर का वाहन पर से नियंत्रण खत्म हो गया।

    तीन लोग गंभीर रूप से घायल

    उन्होंने बताया कि बस ने दो बाइक और एक कार को टक्कर मारी और कई पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी, जिससे नौ लोग घायल हो गए। इनमें से तीन की हालत गंभीर है। सभी घायलों को शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

    यह भी पढ़ें: Mumbai: कोल्ड कॉफी कड़वी लगी तो वेटर ने मिला दी शक्कर, पीने के बाद गिलास देखकर उड़े होश; FIR दर्ज