Mumbai: 'पुलिस की चिंता न करें...फडणवीस हैं न,' भाजपा विधायक नितेश राणे हिंदू जनाक्रोश सभा में बोले
भाजपा विधायक नितेश राणे ने महाराष्ट्र के सोलापुर में हिंदू जनाक्रोश सभा में कहा कि वह उनकी आक्रामकता का पूरी तरह से समर्थन करेंगे। वे पुलिस की चिंता न करें। उनके बाॅस सागर बंगला में बैठे हैं। सागर बंगला महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस का सरकारी आवास है। राणे ने कहा कि वह हिंदू समुदाय के साथ खड़े हैं।

पीटीआई, पुणे। भाजपा विधायक नितेश राणे ने महाराष्ट्र के सोलापुर में हिंदू जनाक्रोश सभा में कहा कि वह उनकी आक्रामकता का पूरी तरह से समर्थन करेंगे। वे पुलिस की चिंता न करें। उनके बास सागर बंगला में बैठे हैं। सागर बंगला महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस का सरकारी आवास है।
राणे ने कहा कि वह हिंदू समुदाय के साथ खड़े हैं। उन्हें पुलिस कार्रवाई से डरे बिना काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं यहां किसी के काम में दखल देने नहीं आया हूं। मैं सभी जिहादियों से कहना चाहता हूं कि आप जहां हैं वहीं रहें। हमसे न भिड़ें, क्योंकि हमारे धर्म में हमें सिखाया गया है कि आपको कैसे मिटाना है।
'आपको आश्वासन दे रहा हूं कि मैं आपके साथ हूं'
विधायक राणे ने कहा कि यदि कोई पुलिसकर्मी केवल इसलिए आपको परेशान करता है, क्योंकि आप हिंदू हैं तो उसके चेहरे पर थप्पड़ मार दीजिए। आपको आश्वासन दे रहा हूं कि मैं आपके साथ हूं, सरकार आपके साथ है। राणे ने फडणवीस का जिक्र करते हुए कहा कि मैं आपको पुलिस के सामने यह विश्वास दिला सकता हूं कि कोई भी मुझसे नहीं भिड़ सकता, क्योंकि हमारा बाॅस सागर बंगले में बैठा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।