Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indrani Mukherjee: इंद्राणी मुखर्जी पर बनी डॉक्यूमेंट्री सीरीज 29 फरवरी तक नहीं होगी रिलीज, HC ने दिए CBI के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग के आदेश

    Updated: Thu, 22 Feb 2024 01:22 PM (IST)

    शीना बोरा हत्या मामले को लेकर इंद्राणी मुखर्जी पर मुकदमा चल रहा है। वहीं मुखर्जी पर बनी डॉक्यूमेंट्री सीरीज द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी द बरीड ट्रुथ को लेकर नेटफ्लिक्स ने बॉम्बे हाई कोर्ट को बताया कि वह 29 फरवरी तक इंद्राणी पर बनी सीरीज रिलीज नहीं करेगा। CBI ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर मामले की सुनवाई पूरी होने तक इसकी रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी।

    Hero Image
    Sheena Bora Murders Case: इंद्राणी मुखर्जी पर बनी डॉक्यूमेंट्री सीरीज 29 फरवरी तक नहीं होगी रिलीज

    पीटीआई, मुंबई। Sheena Bora Murders Case: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने गुरुवार को बॉम्बे हाई कोर्ट को बताया कि वह 29 फरवरी तक इंद्राणी मुखर्जी पर डॉक्यूमेंट्री सीरीज रिलीज (Documentary series on Indrani Mukherjee) नहीं करेगा, जो अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या (Sheena Bora Murder Case) के आरोप में मुकदमे का सामना कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे और न्यायमूर्ति मंजूषा देशपांडे की खंडपीठ ने सीरीज के निर्माताओं को अभियोजन एजेंसी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के लिए सीरीज की एक विशेष स्क्रीनिंग आयोजित करने का निर्देश दिया।

    मामले की सुनवाई पूरी होने तक सीरीज की रिलीज पर रोक

    डॉक्यूमेंट्री-सीरीज, जिसका नाम 'द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: द बरीड ट्रुथ' (The Indrani Mukherjee Story: The Buried Truth) है, 25 वर्षीय बोरा के लापता होने की कहानी बताती है और इसका प्रीमियर 23 फरवरी (शुक्रवार) को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Sheena Bora Movie Netflix) पर होने वाला था। सीबीआई ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर मामले की सुनवाई पूरी होने तक इसकी रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी।

    पीठ ने गुरुवार को सीरीज के निर्माताओं से जानना चाहा कि क्या वह सीबीआई के लिए सीरीज की स्क्रीनिंग आयोजित करने को इच्छुक है। कोर्ट ने पूछा, "सीबीआई को सीरीज देखने की अनुमति क्यों नहीं दी जानी चाहिए। डाक्यूमेंट्री-सीरीज साझा करने में क्या कठिनाई है?"

    इसमें कहा गया है कि जहां एक आरोपी के पास अधिकार हैं, वहीं अभियोजन पक्ष और पीड़ित के पास भी अधिकार हैं। नेटफ्लिक्स की ओर से पेश वरिष्ठ वकील रवि कदम ने शुरू में विरोध किया और कहा कि यह पूर्व-सेंसरशिप के समान होगा।

    CBI को पहले ही करना चाहिए था अदालत का रुख

    उन्होंने कहा कि सीबीआई को सीरीज के खिलाफ पहले ही अदालत का रुख करना चाहिए था, आखिरी क्षण तक इंतजार नहीं करना चाहिए था। हालांकि, पीठ ने कहा कि मामले में सुनवाई अभी भी जारी है और गवाहों के बयान अभी भी दर्ज किए जा रहे हैं। एचसी ने कहा, "इसे (सीरीज की रिलीज) एक सप्ताह के लिए टाला जा सकता है... कोई आसमान नहीं गिरने वाला है।"

    कदम ने कहा कि अगर अदालत चाहे तो सीरीज भी देख सकती है। पीठ ने चुटकी लेते हुए कहा कि उसके पास सीरीज देखने का समय नहीं है। हालाँकि, अदालत ने सीबीआई के वकील श्रीराम शिरसाट को विशेष स्क्रीनिंग के दौरान सीरीज देखने के लिए भी कहा।

    अदालत ने कहा, आपका (सीबीआई) अधिकारी जो सोच और समझ सकता है वह एक कानून अधिकारी से अलग है। आप (शिरसाट) अदालत के अधिकारी हैं। हम आपको इसे देखने का मौका दे रहे हैं।

    29 फरवरी को होगी मामले की अगली सुनवाई

    इसके बाद कदम ने पीठ को बयान दिया कि 29 फरवरी को मामले की अगली सुनवाई तक डॉक्यूमेंट्री-सीरीज को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं किया जाएगा।

    कदम ने अदालत को यह भी बताया कि सीरीज में पांच गवाहों का इंटरव्यू लिया गया है, जिसमें इंद्राणी के बेटे मिखाइल (शीना का भाई) और पीटर मुखर्जी से इंद्राणी की बेटी विधि मुखर्जी शामिल हैं। कदम ने कहा कि इन पांच गवाहों में से तीन गवाहों के बयान अभी ट्रायल कोर्ट द्वारा दर्ज नहीं किए गए हैं।

    मंगलवार को एक विशेष अदालत द्वारा सीरीज के खिलाफ उसके आवेदन को खारिज करने के बाद सीबीआई ने उच्च न्यायालय का रुख किया था। सीबीआई के मुताबिक, ट्रायल कोर्ट के समक्ष अब तक 237 में से 89 गवाहों से पूछताछ की जा चुकी है।

    2012 में हुई थी शीना बोरा की हत्या

    अप्रैल 2012 में इंद्राणी, उसके तत्कालीन ड्राइवर श्यामवर राय और पूर्व पति संजीव खन्ना ने एक कार में बोरा की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी थी। बोरा इंद्राणी के पिछले रिश्ते से बेटी थी। उसका शव पड़ोसी रायगढ़ जिले के जंगल में जला दिया गया था।

    हत्या का खुलासा 2015 में तब हुआ जब राय ने एक अन्य मामले में अपनी गिरफ्तारी के बाद हत्या के बारे में खुलासा किया। इंद्राणी को अगस्त 2015 में गिरफ्तार किया गया था और मई 2022 में जमानत दे दी गई थी। मामले के अन्य आरोपी राय, खन्ना और पीटर मुखर्जी भी जमानत पर हैं।

    यह भी पढ़ें- Sheena Bora Murder Case: 'आज भी जिंदा है शीना', इंद्राणी मुखर्जी ने किया दावा; कहा- कर रही हूं तलाश

    यह भी पढ़ें- Sheena Bora Murder: इंद्राणी मुखर्जी ने अदालत में दायर की याचिका, कहा- वकील ने शीना बोरा को फ्लाइट में देखा