Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Disha Salian Murder Case: बेटी की मौत पर पिता की आदित्य ठाकरे के खिलाफ FIR की मांग, बॉम्बे HC ने अब क्या दिया निर्देश

    Updated: Wed, 02 Apr 2025 03:36 PM (IST)

    हाई कोर्ट ने अपने रजिस्ट्री विभाग को पूर्व सेलिब्रिटी मैनेजर दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान द्वारा दायर याचिका को उचित पीठ के समक्ष रखने का निर्देश दिया जिसमें उनकी बेटी की मौत की सीबीआई जांच और विधायक आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर की मांग की गई है। सतीश सालियान के वकीलों ने बताया कि याचिका महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित है।

    Hero Image
    दिशा सालियान मौत मामले पर हुई सुनवाई

    पीटीआई, मुंबई। बॉम्बे हाई कोर्ट ने आज दिशा सालियान के मौत मामले पर सुनवाई की। हाई कोर्ट ने अपने रजिस्ट्री विभाग को पूर्व सेलिब्रिटी मैनेजर दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान द्वारा दायर याचिका को उचित पीठ के समक्ष रखने का निर्देश दिया, जिसमें उनकी बेटी की मौत की सीबीआई जांच और विधायक आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर की मांग की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    याचिका न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे और नीला गोखले की खंडपीठ के समक्ष सुनवाई के लिए आई। सालियान के वकीलों ने बताया कि याचिका महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित है और यह असाइनमेंट न्यायमूर्ति सारंग कोतवाल की अध्यक्षता वाली खंडपीठ से संबंधित है।

    अदालत ने क्या कहा?

    इसके बाद अदालत ने हाईकोर्ट के रजिस्ट्री विभाग को निर्देश दिया कि वह याचिका को उस पीठ के समक्ष रखने के लिए कदम उठाए। पिता सतीश सालियान ने पिछले महीने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर जून 2020 में उनकी रहस्यमय परिस्थितियों की नए सिरे से जांच की मांग की थी।

    याचिका में हाईकोर्ट से शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और जांच को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने का आदेश देने का आग्रह किया गया है।

    याचिका में दिशा सालियान को लेकर लगे ये आरोप

    याचिका में आरोप लगाया गया है कि दिशा सालियन के साथ क्रूरतापूर्वक रेप किया गया और उसकी हत्या कर दी गई, और बाद में कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों को बचाने के लिए राजनीतिक रूप से साजिश रची गई।

    याचिकाकर्ता ने शुरू में माना था कि शहर की पुलिस द्वारा की गई जांच वास्तविक थी, लेकिन अब पता चला है कि यह एक कवर-अप था।

    याचिका में कहा गया है, मुंबई पुलिस ने फोरेंसिक सबूत और प्रत्यक्षदर्शियों की गवाही को ध्यान में रखे बिना जल्दबाजी में आत्महत्या या आकस्मिक मौत का मामला मान लिया।

    कैसे हुई थी दिशा सालियान की मौत?

    दिशा सालियान की मौत 8 जून, 2020 को उपनगरीय मलाड में एक आवासीय इमारत की 14वीं मंजिल से गिरने के बाद हुई थी। शहर की पुलिस ने तब एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट (ADR) का मामला दर्ज किया था। बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को उपनगरीय बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। जबकि शहर की पुलिस ने शुरू में कहा था कि यह आत्महत्या का मामला है, बाद में मामला सीबीआई को सौंप दिया गया। दिशा सालियान सुशांत राजपूत की पूर्व मैनेजर थीं।