Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'धनंजय मुंडे की पहली पत्नी हैं करुणा शर्मा', कोर्ट ने प्रतिमाह दो लाख रुपए देने का दिया आदेश

    Updated: Thu, 06 Feb 2025 11:30 PM (IST)

    मुंबई की एक पारिवारिक अदालत ने राकांपा नेता और महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे को पत्नी की तरह रही महिला करुणा शर्मा घरेलू को प्रति माह 2 लाख रुपये और उनकी बेटी को अंतरिम गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया। इस सप्ताह की शुरुआत में बांद्रा मजिस्ट्रेट की अदालत ने भी मुंडे की इस दलील को मानने से इनकार कर दिया था कि उनकी शादी नहीं हुई है।

    Hero Image
    धनंजय मुंडे को करुणा शर्मा को प्रतिमाह दो लाख रुपए देने का आदेश (फोटो- एक्स)

     राज्य ब्यूरो, मुंबई। पिछले कुछ सप्ताह से एक सरपंच की हत्या के मामले में इस्तीफे का दबाव झेलते आ रहे महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे एक नई मुसीबत में फंसते दीख रहे हैं। उन्हें मुंबई की एक पारिवारिक अदालत ने कभी उनके साथ पत्नी की तरह रही महिला करुणा शर्मा को प्रतिमाह दो लाख रुपए देने का आदेश दिया है। धनंजय मुंडे इस महिला से अपने संबंध अदालत में स्वीकार कर चुके हैं, और उससे उनकी दो संतानें भी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनंजय मुंडे को दो लाख रुपए गुजारा भत्ता देने का आदेश

    धनंजय मुंडे महाराष्ट्र की वर्तमान महायुति सरकार में राकांपा कोटे से कैबिनेट मंत्री हैं। आज बांद्रा की पारिवारिक अदालत ने करुणा शर्मा द्वारा 2020 में घरेलू हिसा की धारा के तहत दायर एक याचिका पर फैसला सुनाते हुए धनंजय मुंडे को दो लाख रुपए गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया है। इसमें 1,25,000 रुपए करुणा शर्मा के लिए और 75,000 रुपए उनकी पुत्री को विवाह होने तक देने का आदेश दिया गया है।

    करुणा शर्मा ने अपनी याचिका में प्रतिमाह 12 लाख रुपए की मांग की थी। उनका कहना है कि मुंबई जैसे महानगर में सवा लाख में खर्च चलना मुश्किल होता है। इसलिए वह गुजारे भत्ते की राशि बढ़वाने के लिए उच्च अदालत में जाएंगी।

    करुणा शर्मा ने जताई खुशी

    पारिवारिक अदालत ने चार फरवरी को पारित आदेश में कहा है कि करुणा शर्मा द्वारा लगाए गए आरोपों को अदालत में सही पाया गया है। जिसके कारण उन्हें गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया जा रहा है। यह फैसला आने के बाद करुणा शर्मा ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि उन्हें कोर्ट के फैसले से खुशी है। क्योंकि उन्हें न्याय मिला है।

    उन्होंने अपने एक्स एकाउंट पर लिखा है कि महिलाएं बहुत पीड़ित हैं। मैं तीन साल से अपने हक के लिए लड़ रही हूं। मैं बता नहीं सकती कि मुझे कितनी परेशानी हुई है। मेरा एक मंत्री से झगड़ा हुआ था। मेरे साथ सिर्फ एक वकील था, जो मुझसे सिर्फ एक रुपए लेकर यह केस लड़ा। आज मुझे जीत हासिल हुई है।

    कोर्ट ने धनंजय मुंडे की महिला को पहली पत्नी मानते हुए फैसला सुनाया

    करुणा शर्मा ने कहा कि अदालत ने मुझे धनंजय मुंडे की पहली पत्नी मानते हुए यह फैसला सुनाया है। करुणा ने धनंजय के एक करीबी वाल्मीक कराड पर खुद से बदसलूकी करने का आरोप भी लगाया है। वाल्मीक कराड इन दिनों बीड के एक सरपंच की हत्या के मामले में जेल में है। इसी मामले में धनंजय मुंडे पर भी लगातार इस्तीफे का दबाव बनाया जा रहा है।

    दूसरी ओर धनंजय मुंडे की वकील सयाली सावंत ने एक बयान जारी कर कहा है कि इस मामले में पारिवारिक अदालत ने घरेलू हिंसा का कोई निष्कर्ष नहीं निकाला है। अदालत ने सिर्फ वित्तीय मानदंडों को ध्यान में रखकर गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया है।

    अदालत ने करुणा शर्मा को गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया

    धनंजय के दूसरे वकील शार्दूल सिंह ने एक बयान देते हुए कहा है कि मुंडे ने अदालत में करुणा शर्मा के साथ अपने संबंधों एवं लिव-इन में रहने की बात स्वीकारी थी। इस बात की जानकारी उनके परिवार को भी है। इसलिए अदालत ने उन्हें करुणा शर्मा को गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया है। शार्दूल सिंह ने अपने बयान में करुणा शर्मा का उल्लेख धनंजय मुंडे की पत्नी के रूप में नहीं किया।

    पुत्र पिता के साथ

    आज पारिवारिक अदालत द्वारा करुणा शर्मा के पक्ष में फैसला आने के बाद करुणा और धनंजय के पुत्र सीशिव धनंजय मुंडे ने अपने पिता धनंजय मुंडे का पक्ष लेते हुए इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट डाली है, जिसमें वह अपने पिता का पक्ष लेते दिखाई दे रहे हैं। 18 वर्षीय सीशिव ने लिखा है कि उनका परिवार इन दिनों मीडिया के लिए मनोरंजन का विषय बन गया है, इसलिए आज मुझे बोलना पड़ रहा है।

    उन्होंने लिखा है कि मेरे पिता दुनिया के सबसे अच्छे पिता न हों, तो भी वह कभी हमारे लिए हानिकारक नहीं रहे। जबकि मेरी मां स्वयं अनेक परेशानियों से ग्रस्त हैं। जो घरेलू हिंसा वह अपने साथ होने का दावा कर रही हैं, वह वास्तव में मेरे साथ, मेरी बहन एवं मेरे पिता के साथ करती रही हैं। इसके कारण मेरे उनसे कोई संबंध नहीं रह गया है।

    सीशिव के अनुसार उनके पिता धनंजय मुंडे 2020 से ही उसकी देखरेख करते आ रहे हैं। सीशिव का कहना है कि उनकी मां किसी प्रकार की वित्तीय समस्याओं को सामना नहीं कर रही हैं। उन्होंने घर का ऋण भी अदा करना बंद कर दिया है। और सिर्फ मेरे पिता को परेशान करने का रास्ता ढूंढती रहती हैं।

    धनंजय मुंडे का परिवार

    धनंजय मुंडे भाजपा के दिग्गज नेता एवं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री रहे गोपीनाथ मुंडे के भतीजे एवं वर्तमान में महाराष्ट्र सरकार में ही भाजपा कोटे से कैबिनेट मंत्री पंकजा मुंडे के चचेरे भाई हैं। उनकी पत्नी राजश्री मुंडे से उनकी एक पुत्री आदिश्री मुंडे है। जबकि करुणा शर्मा से भी उनकी एक बेटी एवं एक बेटा है। करुणा शर्मा स्वयं को धनंजय मुंडे की पहली पत्नी बताती हैं। धनंजय के परिवार को भी उनके इस रिश्ते की जानकारी है।