Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NCP में हुए सियासी फेरबदल पर देवेन्द्र फडणवीस की दो टूक, आंखों में धूल झोंकने वाला पूरा घटनाक्रम

    By AgencyEdited By: Amit Singh
    Updated: Sun, 11 Jun 2023 11:32 PM (IST)

    देवेन्द्र फडणवीस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में हुए सियासी फेरबदल को आंखों में धूल झोंकने वाला करार दिया है। नागपुर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि NCP में हुए फेरबदल से पार्टी में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

    Hero Image
    आंखों में धूल झोंकने वाला पूरा एनसीपी का पूरा घटनाक्रम

    मुंबई, पीटीआई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में हुए सियासी फेरबदल को 'आंखों में धूल झोंकने' वाला करार दिया है। नागपुर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि NCP में हुए फेरबदल से पार्टी में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दरअसल शरद पवार ने शनिवार को एक नाटकीय घटनाक्रम में सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित कर दिया था। साथ ही भतीजे अजित पवार को पार्टी में कोई अहम पद नहीं दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंखों में धूल झोंकने वाला घटनाक्रम

    यह पूछने पर कि सुले को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाना पार्टी में महत्वपूर्ण बदलाव है, फडणवीस ने कहा कि यह जरूर NCP का अंदरूनी मामला है। फिर भी, मुझे नहीं लगता है कि यह उस पार्टी में कोई महत्वपूर्ण बदलाव है। उसमें बमुश्किल ही कुछ बदला है। यह सिर्फ आंखों में धूल झोंकने वाला है।

    सुप्रिया सुले का पहला बयान

    राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद सुप्रिया सुले का पहला बयान सामने आया है। सुले ने कहा कि उन्हें शरद और प्रतिभा पवार की बेटी होने पर गर्व है और वह भाई-भतीजावाद या वंशवाद की राजनीति से कभी नहीं भागेंगी।

    संसद मेरे पिता नहीं चलाते

    सुप्रिया ने आगे कहा कि हम वंशवाद की राजनीति के बारे में बात करते हुए प्रदर्शन के बारे में बात क्यों नहीं कर सकते? उन्होंने कहा कि मेरे संसद के प्रदर्शन को देखें, तभी मेरी काबिलियत का पता लग सकेगा। अब संसद मेरे पिता, चाचा या मेरी मां द्वारा नहीं चलाई जाती है।

    क्या बोले शरद पवार

    सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर पदोन्नति से अजित पवार को पार्टी में झटका लगने की बात पर शरद पवार का बयान आया है। शरद पवार ने कहा कि अजित पवार उन लोगों में से एक थे, जिन्होंने सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का फैसला किया था।