Move to Jagran APP

Maharashtra: डेमू ट्रेन के पांच डिब्बों में लगी भीषण आग, अफरातफरी में यात्रियों ने उतरकर बचाई अपनी जान

महाराष्ट्र में आज दोपहर 3 बजे 8 डिब्बों वाली डेमू ट्रेन (DEMU Train Fire) के पांच डिब्बों में भीषण आग लग गई। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक जलते डिब्बों के अंदर कोई भी व्यक्ति नहीं फंसा हुआ है। सीपीआरओ मध्य रेलवे ने बताया कि रेलवे अधिकारियों द्वारा अग्निशामकों को बुलाया गया है।

By AgencyEdited By: Nidhi AvinashPublished: Mon, 16 Oct 2023 04:58 PM (IST)Updated: Mon, 16 Oct 2023 04:58 PM (IST)
Maharashtra: डेमू ट्रेन के पांच डिब्बों में लगी भीषण आग, अफरातफरी में यात्रियों ने उतरकर बचाई अपनी जान
डेमू ट्रेन के पांच डिब्बों में लगी भीषण आग (Image: JAGRAN)

एएनआई, महाराष्ट्र। अहमदनगर और नारायणपुर स्टेशनों के बीच आज दोपहर 3 बजे 8 डिब्बों वाली डीजल-इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (डेमू ट्रेन) के पांच डिब्बों में भीषण आग लग गई। इस हादसे में किसी के घायल होने या मौत की सूचना नहीं है। ट्रेन में आग लगने के दौरान सभी यात्री सुरक्षित ट्रेन से उतर गए थे।

loksabha election banner

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, जलते डिब्बों के अंदर कोई भी व्यक्ति नहीं फंसा हुआ है। सीपीआरओ मध्य रेलवे ने बताया कि रेलवे अधिकारियों द्वारा अग्निशामकों को बुलाया गया है।

फायर ब्रिगेड की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची

रेलवे अधिकारियों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, 'ट्रेन आष्टी स्टेशन से अहमदनगर की ओर जा रही थी। दोपहर करीब तीन बजे पांच डिब्बों-गार्ड-साइड ब्रेक वैन और उससे सटे चार डिब्बों में आग लग गई। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि फायर ब्रिगेड की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग फैलने से पहले ही उसमें सवार सभी यात्री सुरक्षित उतर गए। 

क्या होती है डेमू ट्रेन?

डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (DEMU) ट्रेन ऑनबोर्ड डीजल इंजन द्वारा संचालित एक मल्टीपल यूनिट ट्रेन है। डेमू ट्रेनों को अलग इंजन/लोकोमोटिव की आवश्यकता नहीं होती है, क्योंकि इंजन एक डिब्बे में शामिल होता है। वास्को डी गामा और कुलेम के बीच डेमू सेवा शुरू की गई है। 

यह भी पढ़े: Bomb Threat: बंबई हाईकोर्ट की नागपुर पीठ को बम से उड़ाने की धमकी, एक केस में अनुकूल फैसला सुनाने को कहा

यह भी पढ़े: 'देश के कई हिस्सों में कम हो रही है भाजपा की राजनीतिक ताकत', शरद पवार बोले- चुनाव के बाद तस्वीर होगी साफ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.