Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भ्रष्टाचार के कारण ढही छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा,' उद्धव ठाकरे का शिंदे सरकार पर गंभीर आरोप; मार्च निकालने की तैयारी

    Updated: Wed, 28 Aug 2024 03:19 PM (IST)

    शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि महायुति सरकार के तहत भ्रष्टाचार चरम पर है। उन्होंने कहा जो लोग आज मालवन में शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिराए जाने के खिलाफ एमवीए के मोर्चे में बाधा डाल रहे हैं वे योद्धा राजा के साथ विश्वासघात कर रहे हैं।

    Hero Image
    उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर साधा निशाना (फाइल फोटो)

    पीटीआई, मुंबई। महाराष्ट्र में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने को लेकर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि महायुति सरकार के तहत भ्रष्टाचार चरम पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राकांपा (सपा) अध्यक्ष शरद पवार और महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले के साथ यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, ठाकरे ने कहा कि सरकार का दावा है कि तेज हवाओं के कारण मूर्ति गिरी, ये 'बेशर्मी की पराकाष्ठा' है।

    'राजा के साथ विश्वासघात कर रहे योद्धा'

    पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सरकार के विरोध में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) 1 सितंबर को दक्षिण मुंबई में हुतात्मा चौक से गेटवे ऑफ इंडिया तक मार्च निकालेगी। उन्होंने कहा, 'जो लोग आज मालवन में शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिराए जाने के खिलाफ एमवीए के मोर्चे में बाधा डाल रहे हैं, वे योद्धा राजा के साथ विश्वासघात कर रहे हैं।'

    बता दें कि वह एमवीए प्रतिनिधिमंडल के राजकोट किले में जाने के बाद शिवसेना (यूबीटी) के कार्यकर्ताओं और भाजपा सांसद नारायण राणे के बीच हुई झड़प का जिक्र कर रहे थे।

    पिछले साल भी ढह गई थी मूर्ति

    पिछले साल 4 दिसंबर को भी सिंधुदुर्ग के राजकोट किले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से अनावरण की गई 17वीं सदी के मराठा साम्राज्य के संस्थापक की 35 फुट की मूर्ति सोमवार दोपहर को ढह गई थी।

    वहीं इसको लेकर भारतीय नौसेना ने भी घटना की जांच के आदेश दिए हैं, बता दें कि ये मूर्ति महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में ढही है। इसका अनावरण पिछले साल नौसेना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। नौसेना ने देर रात जारी एक बयान में कहा था कि 'दुर्भाग्यपूर्ण घटना' के कारणों की तुरंत जांच की जाए और जल्द से जल्द प्रतिमा की मरम्मत और पुनर्स्थापना के लिए कदम उठाने की खातिर एक टीम तैनात की है।

    यह भी पढ़ें: Shivaji Maharaj Statue: सिंधुदुर्ग में ढही शिवाजी महाराज की 35 फीट ऊंची प्रतिमा, पीएम मोदी ने पिछले साल किया था अनावरण

    यह भी पढ़ें: Shivaji Maharaj Statue: शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने की नौसेना करेगी जांच, मरम्मत के लिए सिंधुदुर्ग रवाना हुई टीम; ठेकेदार पर FIR