Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra Lockdown News: नागपुर, पुणे और परभणी के बाद औरंगाबाद में भी लॉकडाउन, सड़कों पर पसरा सन्‍नाटा

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Sat, 13 Mar 2021 10:33 AM (IST)

    Maharashtra Lockdown News महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए औरंगाबाद (Aurangabad) में भी लॉकडाउन लगा दिया गया है। बता दें कि इससे पहल ...और पढ़ें

    Hero Image
    महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में पूर्ण लॉकउाउन लगा दिया गया है।

    औरंगाबाद, एएनआइ। महाराष्ट्र (Maharashtra) में दोबारा से कोरोना संक्रमण (Coronavirus) पैर पसारता जा रहा है जिसे देखते हुए राज्‍य के कई जिलों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। ताजा मिली जानकारी के अनुसार राज्‍य के औरंगाबाद (Aurangabad) जिले में भी पूर्ण लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया गया है। औरंगाबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 57,755 है जिनमें से 5,569 मरीज सक्रिय बताये गए हैं। बता दें कि कुछ सप्‍ताह से कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए सबसे पहले महाराष्ट्र के अमरावती में लॉकडाउन लगाया गया था इसके बाद नागपुर (Nagpur), पुणे (Pune) और परभणी (Parbhani) में लॉकडाउन लगा दिया गया है।   

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुणे में स्‍कूल-कॉलेज बंद

    गौरतलब है कि राज्‍य में लगातार बढ़ मामलों को देखते हुए  महाराष्ट्र सरकार अलर्ट हो चुकी है। इसी संबंध में शुक्रवार को राज्‍य के उपमुख्‍यमंत्री अजीत पवार ने पुणे में एक बैठक भी बुलायी थी। इस बैठक में राज्‍य के जिलों केअधिकारी भी उपस्थित थे। पुणे में बढ़ रहे मामलों को देखते हुए 31 मार्च तक के लिए स्‍कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।  होटल और रेस्‍तरां के लिए भी नए आदेश जारी कर दिए गए हैं। अब रात 10 बजे सभी रेस्‍तरां और होटल बंद कर  दिए जाएंगे साथ ही फूड डिलीवरी भी 11 बजे के बाद बंद कर दी गई है। इसके साथ होटल और रेस्तरां को 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है। प्रशासन ने इस बात का पूरा ध्‍यान रखा है कि लॉकडाउन की वजह से  कक्षा 10 व 12वीं  के बच्‍चों को कोई असुविधा न हो क्‍योंकि उन्‍हें बोर्ड परीक्षा की तैयारी करनी है। 

    50 रुपये किया गया प्लेटफार्म टिकट 

    मध्य रेलवे ने कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए  राज्‍य के  नागपुर और भुसावल डिवीजनों के कुछ स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्लेटफार्म टिकट की कीमत 50 रुपये कर दी है। बता दें कि अब भुसावल डिवीजन के नासिक रोड, जलगांव, भुसावल, बडनेरा, मडगांव, शेगांव, अकोला, अमरावती और खांडवा स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट 50 रुपये में दिया जा रहा है। जबकि इससे पहले इसकी कीमत 10 रुपये थी।  

    बीते 24 घंटे में दर्ज हुए मामले 

    बता दें कि बीते 24 घंटे में  महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 15,817 नए मामले सामने आये और 56 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई। देश में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले महाराष्ट्र में हैं, शुक्रवार तक यहां कुल सक्रिय मरीजों की संख्‍या  1,10,485 थी। वीरवार को राज्‍य में कोरोना संक्रमण के 14,317 नए मामले सामने आये थे ओर 57 मौत दर्ज की गई थीं।