Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIT बॉम्बे फेस्ट के दौरान कंडोम के एड को लेकर बवाल, छात्रों ने कॉलेज प्रशासन को लिख चिट्ठी

    महाराष्ट्र में आईआईटी बॉम्बे के कल्चरल फेस्ट मूड इंडिगो का आगाज हो चुका है। इस दौरान एक कंडोम के एड को लेकर बवाल मच गया। मेडिकल कपंनी ने सोशल मीडिया पर एक बैनर पोस्ट किया इसके बाद कॉलेज के छात्र भड़क गए और उन्होंने आईआईटी प्रशासन को एक नोट लिखा उन्होंने तुरंत मेडिकल कंपनी से ऐसे बैनर को हटाने के लिए कहा।

    By Jagran News Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Wed, 25 Dec 2024 02:00 PM (IST)
    Hero Image
    बॉम्बे फेस्ट मूड इंडिगो के दौरान कॉलेज में भड़के छात्र

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में आईआईटी-बॉम्बे के मूड इंडिगो फेस्ट के दौरान कंडोम के एड को लेकर विवाद मच गया। इस एड को लेकर फेस्ट में तनाव का माहौल पैदा हो गया। दरअसल एक मेडिकल कपंनी ने सोशल मीडिया पर एक बैनर पोस्ट किया, जिसपर लिखा था, 'ऑलवेज अप फॉर ए गुड स्क्रू' हमें जेईई स्पॉट मिला,हम यहां आए।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद कॉलेज के छात्र भड़क गए और उन्होंने आईआईटी प्रशासन को एक नोट लिखा, छात्रों ने कहा, फेस्ट की एक्टिवीटि गरिमा का ख्याल रखते हुए की जाए,जिसके लिए आईआईटी-बॉम्बे खड़ा है और संस्थान के प्रशासन ने तुरंत कंपनी से इस तरह के प्रदर्शन को रोकने के लिए कहा।

    छात्रों ने प्रशासन से क्या कहा?

    पूरे पवई परिसर में फैलने से पहले ही विज्ञापनों को हटा दिया गया। आईआईटी-बी के एक प्रवक्ता ने कहा, 'हम सख्त कानूनों द्वारा शासित हैं, और हमारा संस्थान भी सख्त कानूनों द्वारा शासित है- परिसर में हर गतिविधि इन ढांचे के भीतर संचालित होती है।

    यह समझाते हुए कि 'साझेदारी एक ऐसी कंपनी के साथ है जो मेडिकल से जुड़ी चीजें बनाती है, जिसमें हैंड सैनिटाइजर और गले में खराश के लिए दवाइयां लोज़ेंजेस शामिल हैं। प्रवक्ता ने आगे कहा, फेस्ट से जुड़ी हर चीज के लिए चाहे वह परिसर में हो या सोशल मीडिया पर उसे फेस्टिवल कमिटी से परमिशन लेनी होगी।

    चार दिन से इस फेस्ट के दौरान, परिसर में लाए गए और जाहिर तौर पर डंप किए गए स्टैंडियों में से कंडोम सुबह प्रदर्शन के लिए रखे जाने वाले थे, वे कंडोम का विज्ञापन कर रहे थे जिसे कंपनी बेचती है। इस बीच सूत्रों ने कहा, एक ट्रक स्टैंडीज के साथ आया और समान छोड़ गया, लेकिन जब मूड-आई समिति के सदस्यों, जिसमें छात्र शामिल हैं, ने "डिस्प्ले" देखा, तो उन्होंने खुद कंपनी से पूछा सामान वापस ले लिया जाए क्योंकि यह आईआईटी-बी के मूल्यों के खिलाफ है।