Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नासिक लोकसभा सीट को लेकर CM शिंदे ने अभी से कर दिया बड़ा दावा, इस आध्यात्मिक नेता का किया जिक्र

    Updated: Thu, 16 May 2024 04:15 PM (IST)

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को दावा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व वाली शिवसेना चुनाव में बड़े अंतर से नासिक लोकसभा सीट जीतेगी। शिंदे ने ये दावा नासिक से शिवसेना उम्मीदवार और मौजूदा सांसद हेमंत गोडसे के लिए प्रचार करने के दौरान कही। हेमंत गोडसे पिछले चुनाव में दिग्गज एनसीपी नेता छगन भुजबल के भतीजे समीर भुजबल को लगभग 3 लाख वोटों के अंतर से हराया था।

    Hero Image
    चौबीसों घंटे और सातों दिन काम करते हैं गोडसे- शिंदे (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नासिक। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को दावा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व वाली शिवसेना चुनाव में बड़े अंतर से नासिक लोकसभा सीट जीतेगी। शिंदे ने ये दावा नासिक से शिवसेना उम्मीदवार और मौजूदा सांसद हेमंत गोडसे के लिए प्रचार करने के दौरान कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेमंत गोडसे पिछले चुनाव (2019) में दिग्गज एनसीपी नेता छगन भुजबल के भतीजे समीर भुजबल को लगभग 3 लाख वोटों के अंतर से हराया था। यहां सीएम शिंदे ने हेमंत गोडसे के प्रचार के लिए आयोजित मोटरसाइकिल रैली में भी हिस्सा लिया।

    चौबीसों घंटे और सातों दिन काम करते हैं गोडसे- शिंदे

    शिंदे ने कहा, "हमारे उम्मीदवार हेमंत गोडसे पिछली बार की तुलना में ज्यादा वोटों के अंतर से चुनाव जीतेंगे। हेमंत गोडसे चौबीसों घंटे और सातों दिन काम करते हैं। इसलिए हमारी जीत निश्चित है। चुनाव 20 मई को हैं। शांतिगिरि महाराज (आध्यात्मिक नेता) को हेमंत गोडसे को आशीर्वाद देना चाहिए और उनका समर्थन करना चाहिए।"

    बता दें कि नासिक उन 13 लोकसभा सीटों में से एक है, जहां 20 मई को पांचवें चरण में मतदान होना है।

    ये भी पढ़ें: पूर्व NIA प्रमुख को मिली 'Z' श्रेणी की सुरक्षा, खालिस्तानी खतरों के बीच सरकार ने लिया फैसला