Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'चीन हमारे पड़ोस को करेगा प्रभावित...', एस जयशंकर ने कहा- भारत को प्रतिस्पर्धा से नहीं डरना चाहिए

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Tue, 30 Jan 2024 05:24 PM (IST)

    India-Chinaविदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि यह स्वीकार करना जरूरी है कि चीन भारत के पड़ोसी देशों को प्रभावित करेगा और भारत को ऐसी प्रतिस्पर्धी राजनीतिसे नहीं डरना चाहिए।जयशंकर ने भारतीय प्रबंधन संस्थान मुंबई में एक संवाद सत्र के दौरान मालदीव के साथ तनावपूर्ण संबंधों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा हर पड़ोस में समस्याएं हैं लेकिन अंततः पड़ोसियों को एक-दूसरे की ज़रूरत होती है।

    Hero Image
    विदेश मंत्री एस जयशंकर ( फाइल फोटो )

    पीटीआई, मुंबई। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि यह स्वीकार करना जरूरी है कि चीन भारत के पड़ोसी देशों को प्रभावित करेगा और भारत को ऐसी "प्रतिस्पर्धी राजनीति" से नहीं डरना चाहिए। जयशंकर ने भारतीय प्रबंधन संस्थान, मुंबई में एक संवाद सत्र के दौरान मालदीव के साथ तनावपूर्ण संबंधों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, हर पड़ोस में समस्याएं हैं, लेकिन अंततः "पड़ोसियों को एक-दूसरे की ज़रूरत होती है।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयशंकर ने कहा, क्षेत्र में बढ़ते चीनी प्रभाव को लेकर प्रतिस्पर्धा है, लेकिन इसे भारतीय कूटनीति की विफलता कहना गलत होगा।

    'मुझे नहीं लगता कि हमें चीन से डरना चाहिए'

    मंत्री ने कहा, "हमें समझना चाहिए कि चीन भी हमारा एक पड़ोसी देश है और कई मायनों में प्रतिस्पर्धी राजनीति के हिस्से के रूप में पड़ोसी देशों को प्रभावित करेगा। मुझे नहीं लगता कि हमें चीन से डरना चाहिए। मुझे लगता है वैश्विक राजनीति एक है प्रतिस्पर्धी खेल है। आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें, हम अपना अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।"

    'हमें प्रतिस्पर्धा का स्वागत करना चाहिए'

    उन्होंने आगे कहा कि चीन एक बड़ी अर्थव्यवस्था है। वह चीजों को अपने हिसाब से ढालने की कोशिश करेगा। इसलिए हमें इस बात की चिंता छोड़कर कि चीन क्या कर रहा है, उस पर फोकस करना चाहिए कि हम खुद कैसे बेहतर करें। उन्होंने कहा, "मैं आज कहूंगा...हमें प्रतिस्पर्धा से डरना नहीं चाहिए। हमें प्रतिस्पर्धा का स्वागत करना चाहिए और कहना चाहिए कि मुझमें प्रतिस्पर्धा करने की क्षमता है।"

    यह भी पढ़ें- Chandigarh Mayor Election: 'न तो उनकी केमिस्ट्री काम कर रही है और न ही...', जीत के बाद जेपी नड्डा ने कांग्रेस-आप पर साधा निशाना