NCP Working Presidents: 'उनके कंधों पर अधिक जिम्मेदारियां...', सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल पर बोले भुजबल
मुंबई एएनआई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता छगन भुजबल ने कहा कि चुनाव नजदीक आ रहे हैं इसलिए एनसीपी नेताओं को जिम्मेदारियां दी गईं। छगन भुजबल ने कहा कि ऐसा 2024 के लोकसभा चुनाव के काम को संभालने के लिए किया गया है।

मुंबई, एएनआई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता छगन भुजबल ने कहा कि सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को पार्टी के नए कार्यकारी अध्यक्ष 2024 के लोकसभा चुनावों को देखते बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आ रहे हैं, इसलिए एनसीपी नेताओं को जिम्मेदारियां दी गईं।
छगन भुजबल ने कहा कि ऐसा 2024 के लोकसभा चुनाव के काम को संभालने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा
इन्हें कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है ताकि चुनाव का काम और राज्यसभा व लोकसभा का काम बांटा जा सके। इनके कंधों पर ज्यादा जिम्मेदारियां दी गई हैं, क्योंकि चुनाव करीब हैं।
प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष बने
बता दें कि एनसीपी के स्थापना दिवस पर शनिवार को पार्टी सुप्रीमो शरद पवार ने प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले को पार्टी का नया कार्यकारी अध्यक्ष बनाने की घोषणा की। शरद पवार ने सुप्रिया सुले को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करने के साथ-साथ उन्हें महाराष्ट्र का प्रभारी भी बनाया है, जिसे वर्तमान में उनके भतीजे अजीत पवार संभाल रहे हैं।
अजित पवार ने अफवाहों को किया खारिज
शरद पवार ने पार्टी के 25वें स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। एनसीपी का गठन शरद पवार ने पीए संगमा के साथ 1999 में किया था। इस बीच, अजित पवार ने सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर असंतोष की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि वह पार्टी के फैसले से खुश हैं।
अजित पवार ने कहा
कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि मैं इस फैसले से नाखुश हूं, लेकिन यह गलत है। हमारी समिति उस समय बनाई गई थी, जब शरद पवार ने इस्तीफा दे दिया था। उस समय दो फैसले लिए जाने थे। पहला शरद पवार से अनुरोध करना था कि अपना इस्तीफा वापस लें और दूसरा सुप्रिया सुले को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करना। नए नेतृत्व को मजबूत और आगे बढ़ाना है।
सुप्रिया सुले को लेकर क्या बोले अजित पवार?
अजित पवार ने कहा कि वह मुख्य रूप से राज्य की राजनीति में रुचि रखते हैं। उन्होंने कहा कि वह महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता और राज्य स्तर पर पार्टी नेता हैं। उन्होंने कहा कि सुप्रिया सुले राष्ट्रीय राजनीति में अच्छा कर रही हैं।
पिछले महीने शरद पवार ने दे दिया था इस्तीफा
बता दें कि शरद पवार ने पिछले महीने एनसीपी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। एनसीपी की समिति ने पांच मई को उनके इस्तीफे को खारिज करने का प्रस्ताव पारित किया, जिसके बाद उन्होंने अपना फैसला वापस ले लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।