Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra: 'NCP प्रमुख के परिवार में हुई बगावत', शरद पवार पर बरसे छगन भुजबल; बोले- मेरी कोई भूमिका नहीं

    एनसीपी प्रमुख शरद पवार से बगावत करने वाले छगन भुजबल ने कहा कि शरद पवार साहब आप येवला क्यों आए? मैं इसे समझ नहीं सका। मैं विद्रोह के लिए जिम्मेदार नहीं हूं। यह आपके परिवार में हुआ था। उन्होंने कहा कि वह अन्य पिछड़ा वर्ग के नेता हैं जो रैलियां करते हैं और भाषण देते हैं। इसलिए शरद पवार ने सभा के लिए येवला को चुना।

    By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Sun, 09 Jul 2023 11:43 PM (IST)
    Hero Image
    राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार (फोटो: एएनआई)

    नासिक, पीटीआई। महाराष्ट्र के नवनियुक्त मंत्री छगन भुजबल ने रविवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार की येवला रैली के उद्देश्य पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पार्टी में विद्रोह उनके परिवार में हुआ था और उनकी इसमें कोई भूमिका नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शरद पवार ने शनिवार को छगन भुजबल के विधानसभा क्षेत्र नासिक के येवला में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि उन्होंने कुछ लोगों पर भरोसा करके गलती की है।

    छगन भुजबल और अजित पवार समेत एनसीपी के आठ विधायक दो जुलाई को पार्टी से बगावत कर महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए।

    NCP में विद्रोह के लिए जिम्मेदार कौन?

    इस बीच, छगन भुजबल ने कहा कि शरद पवार साहब आप येवला क्यों आए? मैं इसे समझ नहीं सका। मैं विद्रोह के लिए जिम्मेदार नहीं हूं। यह आपके परिवार में हुआ था। उन्होंने कहा कि वह अन्य पिछड़ा वर्ग के नेता हैं, जो रैलियां करते हैं और भाषण देते हैं। इसलिए शरद पवार ने सभा के लिए येवला को चुना।

    उन्होंने कहा कि पवार साहब सोचते हैं कि यह विद्रोह मैंने किया है, लेकिन मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है। ऐसा उनके परिवार में हुआ है। प्रफुल्ल पटेल दिल्ली में उनके सहयोगी हैं, अजित पवार उनका परिवार हैं और दिलीप वाल्से-पाटिल उनके करीबी सहयोगी हैं।

    'मांफी मांगने का सवाल नहीं'

    छगन भुजबल ने कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि पवार येवला आए, लेकिन वाल्से पाटिल के निर्वाचन क्षेत्र में एनसीपी द्वारा आयोजित एक रैली में नहीं गए। उन्होंने शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि रैली में पवार साहब ने कहा कि वह लोगों से माफी मांगते हैं, क्योंकि मुझे उम्मीदवारी देना एक गलती थी, लेकिन मेरी वजह से येवला में विकास हुआ। इसलिए माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता।

    वहीं, छगन भुजबल ने शरद पवार से पूछा कि आखिर आप कितनी जगह माफी मांगेंगे? उन्होंने कहा कि अगर नासिक जिले के लोग शरद पवार से प्यार करते हैं, तो 2019 के लोकसभा चुनाव में एनसीपी के दोनों उम्मीदवार कैसे हार गए?