Maharashtra Election 2024: 'फेंकी गई कुर्सियां, अल्लाह हू अकबर के लगे नारे', नवनीत राणा की चुनावी रैली में जमकर मचा बवाल- VIDEO
नवनीत राणा भी अमरावती जिले के दर्यापुर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करने गई थीं। चुनाव प्रचार के दौरान कुछ लोगों ने कथित तौर पर कुर्सियां फेंकी और धमकी भरे नारे लगाए। नवनीत राणा ने आरोप लगाए कि उनकी सभा में अल्लाह हू अकबर के नारे भी लगाए गए। हंगामे को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल इलाके में शांति बहाल हो चुकी है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के अमरावती जिले में भाजपा नेता और पूर्व सांसद नवनीत राणा की सभा में जमकर हंगामा हुआ। पूर्व सांसद ने आरोप लगाया कि उनके सभा में शामिल कुछ लोगों ने उनपर हमला किया। हंगामे के दौरान कुछ लोगों ने कथित तौर पर कुर्सियां फेंकी और धमकी भरे नारे लगाए।
वायरल हुआ हंगामे का वीडियो
नवनीत राणा ने आरोप लगाए कि उनकी सभा में 'अल्लाह हू अकबर' के नारे भी लगाए गए। हंगामे को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि कार्यक्रम स्थल पर लोग कुर्सियां इधर-उधर फेंक रहे हैं। हंगामे के बीच नवनीत राणा के समर्थक और सुरक्षाकर्मी उनकी सुरक्षा कर रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि इस घटना के वक्त नवनीत राणा चोटिल होते-होते बचीं। जब हंगामा काफी बढ़ गया तो नवनीत राणा खल्लार पुलिस स्टेशन पहुंची और उपद्रवियों की गिरफ्तारी की मांग भी की। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
VIDEO | Maharashtra: A ruckus erupted during the political campaign of BJP leader Navneet Rana (@navneetravirana) in Amravati last night. She has filed a complaint at a local police station. #navneetrana #Maharashtra #Amravati pic.twitter.com/Py0pti9RXu
— Press Trust of India (@PTI_News) November 17, 2024
नवनीत राणा ने घटना को लेकर क्या कहा?
इस घटना को लेकर नवनीत राणा ने कहा,"हम खल्लर में शांतिपूर्ण तरीके से प्रचार कर रहे थे, लेकिन मेरे भाषण के दौरान कुछ लोगों ने अभद्र इशारे और हूटिंग शुरू कर दी। हालांकि, मैंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। फिर उन्होंने ‘अल्लाहु अकबर’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। जब पार्टी समर्थकों ने उनसे मेरे लिए अपशब्दों का इस्तेमाल ना करने के लिए कहा, तो उन्होंने कुर्सियां फेंकना शुरू कर दिया।"
पुलिस ने क्या कहा?
वहीं, इस मामले पर अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा के निरीक्षक किरण वानखड़े ने कहा, "कल दरियापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रमेश बुंदिले के पक्ष में प्रचार करने भाजपा नेता नवनीत राणा खल्लार गांव आए थे। रैली के दौरान दो समूहों के बीच विवाद हो गया। हमने नवनीत राणा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। स्थिति अब नियंत्रण में है। गांव में पुलिस चौकी स्थापित की गई है। हम नागरिकों से अनुरोध करते हैं कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास न करें। आगे की जांच जारी है।"
#WATCH | Amravati: Inspector Crime Branch Rural Amravati, Kiran Wankhade says, "BJP leader Navneet Rana came to Khallar village yesterday, to campaign for the BJP candidate from the Daryapur Assembly constituency, Ramesh Bundile...During the rally, a dispute broke out between two… pic.twitter.com/RCrVQI2PQz
— ANI (@ANI) November 17, 2024
बता दें कि नवनीत राणा भी अमरावती जिले के दर्यापुर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करने गई थीं। 20 नवंबर को महाराष्ट्र में 288 सीटों पर विधानसभा चुनाव होना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।