Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSR Death Case: अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में CBI ने दी ये जानकारी, लुकआउट नोटिस के खिलाफ दायर की थी याचिका

    By Jagran NewsEdited By: Siddharth Chaurasiya
    Updated: Wed, 20 Dec 2023 02:27 PM (IST)

    सीबीआई ने बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया कि अभी वह इस बात की पुष्टि कर रहा है कि क्या अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती किसी कंपनी की ब्रांड एंबेसडर हैं और उन्हें कार्यक्रम के लिए विदेश यात्रा की जरूरत है। चक्रवर्ती ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के सिलसिले में सीबीआई द्वारा उनके खिलाफ जारी लुकआउट सर्कुलर को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी।

    Hero Image
    चक्रवर्ती के वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने अदालत से मामले की सुनवाई 22 दिसंबर को तय करने का आग्रह किया है।

    पीटीआई, मुंबई। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया कि वह अभी भी इस बात की पुष्टि कर रहा है कि क्या अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती किसी कंपनी की ब्रांड एंबेसडर हैं और इसलिए उन्हें इसके कार्यक्रम के लिए विदेश यात्रा की जरूरत है। चक्रवर्ती ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के सिलसिले में सीबीआई द्वारा उनके खिलाफ जारी लुकआउट सर्कुलर को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजपूत की पूर्व प्रेमिका चक्रवर्ती ने भी एक आवेदन दायर कर परिपत्र को अस्थायी रूप से निलंबित करने की मांग की थी, जिसमें कहा गया था कि उन्हें पेशेवर प्रतिबद्धताओं के लिए 27 दिसंबर से 2 जनवरी तक दुबई की यात्रा करने की आवश्यकता है।

    उसने दावा किया कि वह एक पेट फूड बनाने वाली कंपनी की ब्रांड एंबेसडर थी और इसलिए उसे कंपनी के कार्यक्रम के लिए यात्रा करनी पड़ी। सीबीआई के वकील श्रीराम शिरसाट ने न्यायमूर्ति एएस गडकरी और न्यायमूर्ति एससी चांडक की खंडपीठ को सूचित किया कि एजेंसी अभी भी कंपनी के साथ अभिनेत्री के संबंधों के दावों की पुष्टि कर रही है।

    शिरसाट ने कहा कि सीबीआई द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, चक्रवर्ती अब कंपनी - ड्रूल्स पेट फूड प्राइवेट लिमिटेड - की ब्रांड एंबेसडर नहीं थीं और किसी और को नियुक्त किया गया है। एजेंसी के मुताबिक, अभिनेत्री कियारा आडवाणी अब ड्रूल्स पेट फूड कंपनी की ब्रांड एंबेसडर हैं। शिरसाट ने इसे सत्यापित करने के लिए कुछ और समय मांगा है।

    चक्रवर्ती के वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने अदालत से मामले की सुनवाई शुक्रवार (22 दिसंबर) को तय करने का आग्रह किया है। हालांकि, पीठ ने कहा कि वह इस मामले में जल्दबाजी नहीं करेगी और अगर सीबीआई सत्यापन के लिए समय चाहती है तो उसे एजेंसी को समय देना होगा। अदालत ने कहा कि चक्रवर्ती 26 दिसंबर को अवकाश पीठ का रुख कर सकते हैं।

    अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को उपनगरीय बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। जबकि मुंबई पुलिस ने आकस्मिक मौत की रिपोर्ट का मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। अभिनेता के पिता ने जुलाई 2020 में बिहार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि राजपूत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार के सदस्यों ने उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया था। मामला बाद में सीबीआई को स्थानांतरित कर दिया गया, जो तब से अभिनेता की मौत की जांच कर रही है।

    चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती के खिलाफ अगस्त 2020 में लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था। इस साल सितंबर में हाईकोर्ट ने शौविक के खिलाफ जारी सर्कुलर पर अस्थायी निलंबन लगा दिया था, जिससे वह विदेश यात्रा कर सके। रिया और शोविक दोनों को 2020 में राजपूत से संबंधित ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा गिरफ्तार किया गया था। बाद में उन्हें जमानत दे दी गई।