Ketaki Chitale: मराठी अभिनेत्री केतकी चितले पर पुलिस की कार्रवाई, इस मामले में दर्ज हुआ केस
मराठी अभिनेत्री केतकी चितले के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। केतकी चितले पर लोगों के भावनाओं को आहत करने का आरोप है। 25 फरवरी को महाराष्ट्र के ...और पढ़ें

पीटीआई, छत्रपति संभाजीनगर। मराठी अभिनेत्री केतकी चितले के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि केतकी चितले पर लोगों के भावनाओं को आहत करने का आरोप है। पुलिस के मुताबिक, 25 फरवरी को महाराष्ट्र के बीड जिले के परली में 'ब्राह्मण एक्य परिषद' सम्मेलन में बोलते हुए उन्होंने कथित तौर पर पिछले पांच वर्षों में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत दर्ज मामलों की जांच करने का आह्वान किया था।
दर्ज हो रहे झूठे मामले
उन्होंने इस दौरान कहा था कि सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी प्राप्त की जानी चाहिए कि अत्याचार अधिनियम के तहत कितने मामले दर्ज किए गए हैं और उनमे से कितने झूठे हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि अत्याचार अधिनियम के तहत झूठे मामले दर्ज करना एक रैकेट सा बन गया है।
स्थानीय निवासी ने दर्ज कराई थी शिकायत
पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक स्थानीय निवासी प्रेमनाथ जगतकर ने ऑनलाइन भाषण सुनी और उन्होंने परली शहर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी
मालूम हो कि यह पहला मौका नहीं है जब, चितले पर इस तरह की कार्रवाई हुई है। इससे पहले भी चितले को साल 2022 में सोशल मीडिया पर शरद पवार के बारे में अपमानजनक पोस्ट साझा करने के आरोप में गिरफ्तारी का सामना करना पड़ा था। हालांकि, बाद में उन्हें जमानत दे दी गई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।