Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जमानत देते समय अपराध की गंभीरता पर विचार जरूरी', यौन उत्पीड़न मामले पर बॉम्बे HC की सख्त टिप्पणी

    Updated: Wed, 02 Apr 2025 05:10 PM (IST)

    यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार स्कूल बस ड्राइवर ने बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। आरोपी ने मांग की थी कि वह मार्च 2023 से जेल में है और दोषी पाए जाने पर उसे दी जाने वाली अधिकतम सजा का एक तिहाई हिस्सा वह पूरा कर चुका है। जमानत को लेकर कोर्ट ने महत्वपूर्णी टिप्पणी की है।

    Hero Image
    नाबालिग छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न करने वाले आरोपी को जमानत देने से कोर्ट ने इनकार किया।(फोटो सोर्स: जागरण)

    मिड डे, मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक नाबालिग छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार स्कूल बस ड्राइवर को जमानत देने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि यह अपराध "गंभीर, गंभीर और जघन्य" है। न्यायमूर्ति माधव जामदार की एकल पीठ ने मामले की सुनवाई शीघ्र पूरी करने का भी निर्देश दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यायमूर्ति जामदार ने कहा कि आरोपी को बच्चों को सुरक्षित रूप से स्कूल लाने-ले जाने का काम सौंपा गया था। ड्राइवर ने बच्ची का सुनसान जगह पर यौन उत्पीड़न किया। यह  गंभीर और जघन्य अपराध है। पीठ ने आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दिया।

    जमानत को लेकर कोर्ट ने की महत्वपूर्ण टिप्पणी

    अभियोजन पक्ष के अनुसार, आरोपी ने कक्षा 2 की छात्रा का यौन उत्पीड़न किया था। आरोपी ने यह कहते हुए जमानत मांगी कि वह मार्च 2023 से जेल में है और दोषी पाए जाने पर उसे दी जाने वाली अधिकतम सजा का एक तिहाई हिस्सा वह पूरा कर चुका है। न्यायमूर्ति जामदार ने कहा कि लंबी कैद के आधार पर जमानत देते समय भी अदालत को किए गए अपराध की प्रकृति और गंभीरता पर विचार करना होगा।

    अदालत ने कहा, "रिकॉर्ड में मौजूद सामग्री से स्पष्ट रूप से पता चलता है कि आवेदक आरोपी एक बहुत ही गंभीर और जघन्य अपराध में शामिल है, जहां आठ साल की बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न किया गया है।"

    यह भी पढ़ें: Dehradun Rape Case: नाबालिग के बयान से मुकरने के बाद भी दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की सजा, फोरेंसिक जांच बनी आधार