Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'गणेश उत्सव में नुकसान करता है तो ईद पर भी लागू होता है', जुलूस में DJ पर पाबंदी की उठी मांग तो हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला

    By Agency Edited By: Sachin Pandey
    Updated: Wed, 18 Sep 2024 05:46 PM (IST)

    बॉम्बे हाईकोर्ट ने ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के जुलूसों के दौरान डीजे डांस और लेजर लाइट्स के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने वाली कई जनहित याचिकाओं (पीआईएल) पर सुनवाई करते हुए अहम टिप्पणी की है। याचिकाओं में कहा गया है कि कोर्ट नगर निकायों और पुलिस को उच्च-डेसिबल ध्वनि प्रणालियों के उपयोग की अनुमति देने से परहेज करने का निर्देश दे।

    Hero Image
    कोर्ट ने कहा कि अधिक ध्वनि वाले लाउडस्पीकर का उपयोग सभी सार्वजनिक त्यौहारों में वर्जित है। (File Image)

    पीटीआई, मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को कहा कि यदि गणेश उत्सव के दौरान स्वीकार्य स्तर से अधिक लाउडस्पीकर और ध्वनि प्रणालियों का उपयोग हानिकारक है तो ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के जुलूस के दौरान भी इसका वही प्रभाव होगा।

    मुख्य न्यायाधीश डी के उपाध्याय और न्यायमूर्ति अमित बोरकर की खंडपीठ ने ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के जुलूसों के दौरान डीजे, डांस और लेजर लाइट्स के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने वाली कई जनहित याचिकाओं (पीआईएल) पर सुनवाई करते हुए यह टिप्पणी की। याचिकाओं में उच्च न्यायालय से अनुरोध किया गया है कि वह नगर निकायों और पुलिस को ऐसे उच्च-डेसिबल ध्वनि प्रणालियों के उपयोग की अनुमति देने से परहेज करने का निर्देश दे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोर्ट ने पिछले महीन दिया था आदेश

    पीआईएल में दावा किया गया है कि न तो कुरान और न ही हदीस (पवित्र पुस्तकें) उत्सव के लिए डीजे सिस्टम और लेजर लाइट के उपयोग को निर्धारित करती हैं। पीठ ने गणेश उत्सव से ठीक पहले पिछले महीने पारित एक आदेश का हवाला दिया, जिसमें त्योहारों के दौरान ध्वनि प्रदूषण (विनियमन और नियंत्रण) नियम, 2000 के तहत निर्दिष्ट सीमाओं से अधिक शोर उत्सर्जित करने वाली ध्वनि प्रणालियों और लाउडस्पीकरों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने पर जोर दिया गया था।

    याचिकाकर्ताओं के वकील ओवैस पेचकर ने अदालत से अपने पहले के आदेश में ईद को भी जोड़ने की मांग की, जिस पर पीठ ने कहा कि इसकी आवश्यकता नहीं है, जैसा कि आदेश में कहा गया है कि यह सभी सार्वजनिक त्यौहारों पर लागू होता है। कोर्ट ने कहा कि अगर यह गणेश चतुर्थी के लिए हानिकारक है तो यह ईद के लिए भी हानिकारक है।

    कोर्ट ने मांगा वैज्ञानिक सबूत

    लेजर लाइट के इस्तेमाल पर, पीठ ने याचिकाकर्ताओं से मनुष्यों पर ऐसी रोशनी के हानिकारक प्रभावों के बारे में वैज्ञानिक सबूत दिखाने को कहा। पीठ ने कहा कि ऐसी याचिकाएं दायर करने से पहले उचित शोध किया जाना चाहिए। कोर्ट ने कहा, 'आपने अपना शोध क्यों नहीं किया? जब तक यह वैज्ञानिक रूप से साबित नहीं हो जाता कि यह मनुष्यों को नुकसान पहुंचाता है, हम ऐसे मुद्दे पर कैसे निर्णय ले सकते हैं?'

    अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ताओं को प्रभावी निर्देश देने में कोर्ट की मदद करनी चाहिए। पीठ ने कहा, 'यही समस्या है। जनहित याचिका दायर करने से पहले, आपको बुनियादी शोध करना चाहिए। आपको प्रभावी निर्देश देने में अदालत की मदद करनी चाहिए। हम विशेषज्ञ नहीं हैं। हम लेजर का एल नहीं जानते।