Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र चुनाव में धांधली से जुड़ी याचिका खारिज, बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा- 'अदालत का समय बर्बाद किया'

    Updated: Wed, 25 Jun 2025 10:19 PM (IST)

    बॉम्बे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में धांधली के आरोपों वाली एक याचिका खारिज कर दी है। यह याचिका वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) के नेता चेतन अहिरे ने दायर की थी, जिसमें नवंबर 2024 के चुनाव में मतदान के बाद 76 लाख से अधिक फर्जी वोट डालने और कई निर्वाचन क्षेत्रों में विसंगतियों का आरोप लगाया गया था।

    Hero Image

    कोर्ट ने कहा कि याचिका की सुनवाई में कोर्ट का समय बर्बाद हुआ है (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, मुंबई। पिछले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर एक तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी और चुनाव आयोग में तकरार चल रही है। वहीं, बांबे हाई कोर्ट ने इसी चुनाव में धांधली का आरोप लगाने वाली एक याचिका को खारिज कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह याचिका वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) के एक नेता चेतन अहिरे ने दायर की थी। बुधवार को चेतन अहिरे की याचिका खारिज करते हुए बांबे हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति जीएस कुलकर्णी एवं आरिफ डॉक्टर ने कहा कि इस याचिका में कोई ठोस आधार नहीं है। इसलिए, हम इसे खारिज कर रहे हैं।

    याचिकाकर्ता पर नहीं लगाया जुर्माना

    कोर्ट ने कहा कि याचिका की सुनवाई में कोर्ट का समय बर्बाद हुआ है। लेकिन, कोर्ट ने याचिकाकर्ता पर कोई जुर्माना नहीं लगाया है। इस मामले की सुनवाई के दौरान वंचित बहुजन आघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने कोर्ट में आरोप लगाया था कि चुनाव के दौरान कई निर्वाचन क्षेत्रों में पड़े पैमाने पर फर्जी वोट डाले गए हैं।

    इस याचिका में नवंबर 2024 में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बड़ी धांधली का आरोप लगाया गया था। याचिका में कहा गया था कि मतदान के आधिकारिक समापन समय (शाम छह बजे) के बाद 76 लाख से अधिक वोट डाले गए और लगभग 95 निर्वाचन क्षेत्रों में कई विसंगतियां देखी गईं। जिनमें डाले गए वोट और गिने गए वोटों की संख्या नहीं मिलती।

    इन आरोपों के साथ याचिकाकर्ता ने पूरी विधानसभा चुनाव प्रक्रिया को ही अवैध घोषित करने की मांग की थी। हाई कोर्ट ने इस मामले में चुनाव आयोग एवं राज्य के निर्वाचन अधिकारी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। लेकिन, दोनों पक्षों को सुनने के बाद सुनवाई कर रही पीठ ने बुधवार को याचिका खारिज कर दी।

    यह भी पढ़ें: घर-घर जाकर मतदाता सूची का होगा सत्यापन, ये दस्तावेज दिखाने होंगे जरूरी; जानिए चुनाव आयोग का प्लान