Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉम्बे क्राइम ब्रांच की कार्रवाई, ड्रग्स कारोबार में शामिल दो लोग गिरफ्तार; 8 करोड़ का मादक पदार्थ बरामद

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Thu, 16 Mar 2023 11:19 PM (IST)

    बॉम्बे क्राइम ब्रांच की एंटी-एक्सटॉर्शन इकाई ने विशेष अभियान में नशे के वैश्विक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह यूरोपीय देशों में केटामाइन नामक नशीले पदार्थ की आपूर्ति कर रहा था। इन दवाओं का उपयोग दर्द निवारक के रूप में और शक्ति वर्धक के रूप में किया जाता है।

    Hero Image
    बॉम्बे क्राइम ब्रांच की कार्रवाई, ड्रग्स कारोबार में शामिल दो लोग गिरफ्तार। प्रतीकात्मक फोटो।

    मुंबई, फैजान खान (मिड-डे)। बॉम्बे क्राइम ब्रांच की एंटी-एक्सटॉर्शन इकाई ने विशेष अभियान में नशे के वैश्विक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह यूरोपीय देशों में केटामाइन नामक नशीले पदार्थ की आपूर्ति कर रहा था। इन देशों में इस ड्रग की काफी मांग थी। यूरोप भेजने से पहले इस ड्रग को भारत में तैयार किया जाता है। यह गिरोह यूएई और अमेरिका में कई अवैध दवाएं भेजने में भी शामिल है। इन दवाओं का उपयोग दर्द निवारक के रूप में और शक्ति वर्धक के रूप में किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8 करोड़ की ड्रग्स बरामद, दो गिरफ्तार

    एंटी एक्सटॉर्शन सेल (AEC) और एंटी नारकोटिक्स सेल (ANC) के विशेष दस्ते ने डीसीपी दत्ता नलवाडे के नेतृत्व में अंधेरी में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 15 किलो 743 ग्राम केटामाइन जब्त की गई। इसकी कीमत करीब आठ करोड़ रुपये है। इस मामले में दो आरोपी विजय राणे और मोहम्मद असलम शेख को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि गिरोह का मास्टर माइंड फरार है।

    कई देशों में भारी मांग

    जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि इन ड्रग्स को ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूरोपीय देशों में भेजा जाना था। इन देशों में पार्टियों में इनकी काफी मांग है। अधिकारियों ने पाया कि गिरोह भारत में ड्रग्स बना रहा था। फिर इन्हें मुंबई लाया जाता और एयर कूरियर के माध्यम से विदेशों में भेजा जाता। यह गिरोह चार साल से सक्रिय है और कभी पकड़ा नहीं गया क्योंकि ज्यादातर ड्रग्स भारत के बजाय यूरोपीय देशों को बेची जाती थी।

    सैक्स ताकत बढ़ाने और दर्द दूर करने वाली दवाओं की भी तस्करी

    छापों के दौरान, अधिकारियों को कई ऐसी टेबलेट भी मिली है, जिनका उपयोग शक्ति वर्धक और दर्द निवारक या नींद के लिए किया जाता है। मालूम हो कि ये सभी टेबलेट भारत में प्रतिबंधित हैं। इन टेबलेट्स को अमेरिका और यूएई भेजा जाना था।