Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनंत अंबानी की शादी में बम की धमकी देने वाला आरोपी निकला इंजीनियर, पुलिस ने गुजरात से पकड़ा

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Tue, 16 Jul 2024 02:08 PM (IST)

    Anant Ambani Wedding मुंबई पुलिस ने अनंत अंबानी की शादी में बम की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 32 वर्षीय आरोपी गुजरात का रहने वाला है और पेशे से वह इंजीनियर है। दरअसल आरोपी शख्स ने सोशल मीडिया हैंडल पर संदिग्ध पोस्ट किया था। इस पोस्ट में उसने अंबानी की शादी में एक बम लिखा था।

    Hero Image
    अनंत अंबानी की शादी में बम की धमकी देने वाला आरोपी निकला इंजीनियर (Image: ANI)

    एएनआई, मुंबई। Bomb Threat in Ambani Wedding: मुंबई पुलिस ने मंगलवार को अनंत अंबानी की शादी में बम की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, आरोपित शख्स ने सोशल मीडिया पोस्ट पर अंबानी के घर बम होने की धमकी दी थी। पुलिस के मुताबिक, 32 वर्षीय आरोपी गुजरात का रहने वाला है और पेशे से वह एक इंजीनियर  है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन है आरोपी?

    पुलिस के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि आरोपी की पहचान विरल शाह के रूप में हुई है। वह वडोदरा का निवासी है। मंगलवार सुबह मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने गुजरात स्थित उसके घर से उसे गिरफ्तार किया।

    कैसे पकड़ा गया आरोपी?

    अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान एक्स यूजर का पता वडोदरा में चला। इसके बाद मुंबई अपराध शाखा की एक टीम को गुजरात भेजा गया और आरोपी को वडोदरा से पकड़ लिया गया। अब आरोपी को मुंबई लाया जा रहा है।

    अंबानी के घर की बढ़ाई गई थी सुरक्षा

    इससे पहले, मुंबई पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया था। अनंत अंबानी की शादी में बम की संभावित धमकी से संबंधित एक सोशल मीडिया पोस्ट के संबंध में पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। 

    इस यूजर ने किया था अजीब सा पोस्ट

    बता दें कि सोशल मीडिया पर यह पोस्ट FFSFIR नाम के यूजर ने किया था। इस पोस्ट में उसने लिखा था कि अगर अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में बम विस्फोट हो जाए, तो पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था उलट जाएगी।

    एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सोशल मीडिया पोस्ट में आरोपी ने लिखा था, 'मेरे दिमाग में एक बेशर्मी भरा विचार आया कि अगर अंबानी की शादी में बम फट गया, तो आधी दुनिया उलट जाएगी। एक पिन कोड में खरबों डॉलर।'

    अफवाह या सच में दी थी धमकी?

    इस पोस्ट की सूचना एक नागरिक ने पुलिस को दी जिसके आधार पर अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट को खंगाला। पुलिस ने इस बम की धमकी को एक अफवाह माना, लेकिन मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में आयोजित विवाह समारोह के आसपास सुरक्षा बढ़ा दिए गए थे। 

    यह भी पढ़ें: Anant Ambani Wedding: अंबानी की शादी में पहले बम की बात...फिर दो लोगों ने की जबरदस्ती घुसने की कोशिश, अलर्ट पर मुंबई पुलिस

    यह भी पढ़ें: अनंत-राधिका की शादी अटेंड करने के बाद मंदिर में सेवा करती दिखीं Kim Kardashian, वायरल हो रही ये तस्वीरें