Nagpur Blast: नागपुर के पास विस्फोटक फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, हादसे में 6 लोगों की मौत और पांच घायल
महाराष्ट्र के नागपुर में विस्फोटक बनाने वाली एक फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया। इस दौरान हादसे में करीब 6 लोगों की मौत हो गई और 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। ये घटना हिंगना पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत धमना गांव में चामुंडी एक्सप्लोसिव प्राइवेट लिमिटेड में हुई। अधिकारियों ने बताया कि ये विस्फोट दोपहर करीब 1 बजे हुआ।

पीटीआई, नागपुर। नागपुर शहर के पास गुरुवार दोपहर में एक विस्फोटक निर्माण कारखाने में विस्फोट हो गया। इस दौरान हादसे में कम से कम दस 6 लोगों की मौत हो गई है और 5 लोगों की हालत गंभीर है। नागपुर के पुलिस आयुक्त ने इसकी जानकारी दी है। राकांपा-एससीपी नेता अनिल देशमुख भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।
#WATCH | Nagpur: At least 5 people have died and 5 people are injured in an explosion at an explosives manufacturing factory in Dhamna. The team is about to reach the spot: Commissioner of Police, Nagpur
— ANI (@ANI) June 13, 2024
More details awaited.
NCP-SCP leader Anil Deshmukh present at the spot pic.twitter.com/uZkhra6ZXX
#WATCH | Nagpur: At least 5 people have died and 5 people are injured in an explosion at an explosives manufacturing factory in Dhamna. The team is about to reach the spot: Commissioner of Police, Nagpur
— ANI (@ANI) June 13, 2024
More details awaited.
NCP-SCP leader Anil Deshmukh present at the spot pic.twitter.com/uZkhra6ZXX
यह घटना नागपुर शहर से लगभग 25 किलोमीटर दूर हिंगना पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत धमना गांव में चामुंडी एक्सप्लोसिव प्राइवेट लिमिटेड में घटी।
एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट दोपहर करीब एक बजे हुआ जब श्रमिक विस्फोटक सामग्री पैक कर रहे थे। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
यह भी पढ़ें- NEET-UG Results: NEET-UG पेपर लीक मामले में धमेंद्र प्रधान ने तोड़ी चुप्पी, बोले- पेपर लीक का कोई सबूत नहीं आया सामने
यह भी पढ़ें- Kuwait Fire Incident: कुवैत में आग लगने की घटना में 5 तमिलों की हुई मौत, तमिलनाडु के मंत्री एस मस्थान ने किया दावा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।