'अजित पवार को ऐसा नहीं करना चाहिए था', भाजपा ने नवाब मलिक को टिकट दिए जाने का किया विरोध
Maharashtra Election 2024 भाजपा ने एनसीपी की ओर से नवाब मलिक को टिकट दिए जाने का विरोध किया है और कहा है कि अजित पवार को ऐसा नहीं करना चाहिए था। भाजपा ने कहा कि उनके खिलाफ गंभीर आरोप और आरोप पत्र महाराष्ट्र को स्वीकार्य नहीं हैं। भाजपा ऐसे लोगों के साथ नहीं जुड़ सकती। हम इस उम्मीदवार के लिए प्रचार नहीं करेंगे।

एएनआई, मुंबई। नवाब मलिक को टिकट देने के मुद्दे पर भाजपा और एनसीपी अजित गुट की राय बंटी नजर आ रही है। मुंबई भाजपा के अध्यक्ष आशीष शेलार ने खुलकर मलिक को टिकट दिए जाने का विरोध किया है। गुरुवार को उन्होंने कहा कि एनसीपी प्रमुख अजीत पवार को नवाब मलिक को टिकट नहीं देना चाहिए था।
उनका कहना था कि मलिक के खिलाफ गंभीर आरोप हैं। शेलार ने कहा कि भाजपा ऐसे व्यक्तियों के साथ नहीं जुड़ सकती। गौरतलब है कि नवाब मलिक मानखुर्द शिवाजी नगर से एनसीपी (अजीत पवार गुट) के उम्मीदवार हैं। एएनआई को दिए इंटरव्यू में मुंबई भाजपा प्रमुख ने कहा, 'अजीत पवार को उन्हें टिकट नहीं देना चाहिए था, महाराष्ट्र में कई लोग ऐसा सोचते हैं। उनके खिलाफ गंभीर आरोप और आरोप पत्र महाराष्ट्र को स्वीकार्य नहीं हैं।'
'भाजपा ऐसे लोगों के साथ नहीं जुड़ सकती'
उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। महाराष्ट्र दाऊद जैसे अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी का विरोध करता है। इसके बावजूद, अगर उसे टिकट दिया गया है तो भाजपा ऐसे लोगों के साथ नहीं जुड़ सकती। हम इस उम्मीदवार के लिए प्रचार नहीं करेंगे। इसके बजाय, हम उसके खिलाफ चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार का समर्थन करेंगे।
(नवाब मलिक, अजित पवार।)
शेलार ने बारामती में अजित पवार की लोकप्रियता पर भरोसा जताते हुए, उनके लिए आसान जीत की भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा, 'मैंने बारामती का दौरा किया और देखा कि अजीत पवार का काम सराहनीय है। वह अपने वादों को पूरा करते हैं, जिससे पूरे महाराष्ट्र में उनकी प्रतिष्ठा बनी है। मुझे विश्वास है कि उनकी जीत आसान होगी।'
'जल्द बिखर जाएगा महा विकास अघाड़ी'
विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी पर निशाना साधते हुए मुंबई भाजपा प्रमुख ने कहा कि अब इसका कोई महत्व नहीं रह गया है। शेलार ने कहा, 'महा विकास अघाड़ी अब अस्तित्व में नहीं है। वे एक-दूसरे की बात नहीं सुनते। नाना पटोले और संजय राउत के बीच टकराव है। कांग्रेस खुद तीन गुटों में बंट गई है। जल्द ही वे सभी बिखर जाएंगे।'
उन्होंने कहा, 'उद्धव ठाकरे ने कभी भी अपनी योग्यता के आधार पर चुनाव नहीं जीता है। वह हमेशा दूसरों पर निर्भर रहते हैं। जो लोग दूसरों पर निर्भर रहते हैं, उन्हें दूसरे नेताओं की आलोचना करने से बचना चाहिए।' शेलार ने 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा की हार पर भी विचार किया और स्वीकार किया कि आंतरिक गलतियों ने परिणाम में योगदान दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।