Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra: अविश्वास प्रस्ताव पेश करने पर विपक्ष के 20 से 25 विधायक भाजपा में होंगे शामिल: चंद्रशेखर बावनकुले

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Fri, 30 Dec 2022 09:13 PM (IST)

    महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने नागपुर में विपक्ष के 20 से 25 विधायकों के पार्टी में शामिल होने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि अगर विधानसभा में विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव पेश करता है तो विपक्षी दल के 20-25 विधायक भाजपा में शामिल होंगे।

    Hero Image
    अविश्वास प्रस्ताव पेश करने पर विपक्ष के 20 से 25 विधायक भाजपा में होंगे शामिल: चंद्रशेखर बावनकुले

    मुंबई, जेएनएन। महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने नागपुर में विपक्ष के 20 से 25 विधायकों के पार्टी में शामिल होने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि अगर विधानसभा में विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव पेश करता है, तो विपक्षी दल के 20-25 विधायक भाजपा में शामिल होंगे। बता दें कि विपक्षी दल ने विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, शुक्रवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विपक्षी के सवालों को जवाब दिया। उन्होंने शायराना अंदाज में विपक्ष को जवाब देते हुए कहा, 'मैं खामोश हूं फिर भी सब जनता हूं, बात निकलेगी तो फिर दूर तलक जाएगी।' उन्होंने कहा कि बर्दाश्त करने की भी एक सीमा होती है। उन्होंने कहा, 'आप किस पर इतनी सारी बातें आरोप लगा रहे हैं? मैं सब कुछ जानता हूं। मैं उस तरह का नहीं हूं जो घर के अंदर रहता हूं और दूसरों को लड़ने देता हूं।'

    शिंदे ने कहा, '50 लोग गलती कैसे कर सकते हैं?' उन्होंने जाहिर तौर पर शिवसेना और निर्दलीयों की ओर इशारा करते हुए पूछा, जिन्होंने नई सरकार का हिस्सा बनने के लिए उद्धव ठाकरे को छोड़ दिया था। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि लोग जानें कि वास्तव में बालासाहेब ठाकरे की राजनीतिक विरासत किसे विरासत में मिली है। साथ ही शिंदे ने पिछली सरकार पर निवेश की कमी, घोटालों और राज्य के धीमे विकास का आरोप लगाया।

    मुख्यमंत्री ने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ पुलिस अत्याचार के आरोपों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि एक समय था जब पत्रकार, विपक्षी नेता और जो भी एमवीए सरकार के खिलाफ बोलते थे उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता था। अब, कुछ लोग हमारे खिलाफ बहुत कुछ कह रहे हैं। क्या हमने उन्हें गिरफ्तार किया है? बता दें कि बजट सत्र 27 फरवरी से मुंबई में शुरू होगा।

    ये भी पढ़ें: Fact Check : यूपी की सानिया मिर्जा अभी नहीं बनी हैं फाइटर पायलट, वायरल पोस्‍ट में इस्‍तेमाल की गई तस्‍वीर भी उनकी नहीं

    ये भी पढ़ें: सैटेलाइट निर्माण में अग्रणी बन सकता है भारत, टाउन प्लानिंग जैसे क्षेत्रों में भी होने लगा है इनका प्रयोग

    comedy show banner
    comedy show banner