जिस सरपंच पिता को उतार दिया गया था मौत के घाट, उसकी बेटी ने नीट परीक्षा में रचा इतिहास; अजित पवार ने दी बधाई
महाराष्ट्र के बीड में सरपंच संतोष देशमुख की बेटी वैभवी देशमुख को नीट परीक्षा में मिली सफलता पर डिप्टी सीएम अजित पवार ने बधाई दी। संतोष देशमुख की पिछले साल हत्या कर दी गई थी जिसमें एनसीपी नेता धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी पर आरोप है। अजित पवार ने वैभवी की सफलता को चुनौतियों का सामना करने का सबक बताया।

पीटीआई, मुंबई। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने बीड के सरपंच संतोष देशमुख की बेटी वैभवी को नीट एग्जाम में सफलता मिलने पर बधाई थी। संतोष देखमुख की पिछले साल 9 दिसंबर को हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप तत्कालीन एनसीपी नेता धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी पर लगा था।
अजित पवार ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, 'वैभवी की सफलता अकादमिक उपलब्धि से कहीं आगे है और चुनौतियों का डटकर सामना करने का सबक है।' उन्होंने कहा कि वैभवी का सफर विपरीत परिस्थितियों में दृढ़ संकल्प का परिणाम है और यह पूरी जनरेशन को प्रेरित करेगा।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।