'मुझे बहुत दुख है कि...', पूछताछ के लिए बुलाया गया कुणाल कामरा का दर्शक; कॉमेडियन ने दे डाला स्पेशल ऑफर
कुणाल कामरा के विवादास्पद शो में शामिल हुए एक दर्शक को गवाह के तौर पर बुलाया गया है।कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया पर उसे हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया और माफी मांगी जिस समय पुलिस ने नोटिस भेजा बैंकर तमिलनाडु में छुट्टियां मनाने गया था और उसको बीच में ही वापस आना पड़ा। इसी के बाद कामरा ने बैंकर से इस असुविधा के लिए माफी मांगी है।

पीटीआई, मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला तूल पकड़ रहा है। अब कुणाल कामरा के विवादास्पद शो में शामिल हुए एक दर्शक को गवाह के तौर पर बुलाया गया है।
पुलिस ने बाद में नवी मुंबई के रहने वाले शख्स से कहा कि उसकी मौजूदगी की तत्काल आवश्यकता नहीं है, साथ ही कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया पर उसे हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया और भारत में अपनी अगली छुट्टी कहीं भी तय करने का ऑफर दिया।
कॉमेडिन ने किससे मांगी माफी?
कॉमेडियन ने साथ में एक मीडिया रिपोर्ट भी साझा की, जिसमें कहा गया था कि पुलिस के समन के बाद बैंकर को अपनी छुट्टी बीच में ही छोड़नी पड़ी।
कॉमेडियन कुणाल कामरा ने शो के एक दर्शक को लेकर एक्स पर पोस्ट किया है। कथित तौर पर सामने आया था कि दर्शक बैंकर को मुंबई पुलिस ने कामरा के केस में नोटिस भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया था। जिस समय पुलिस ने नोटिस भेजा बैंकर तमिलनाडु में छुट्टियां मनाने गया था और उसको बीच में ही वापस आना पड़ा। इसी के बाद कामरा ने बैंकर से इस असुविधा के लिए माफी मांगी है और कहा, मैं वेकेशन बुक कर दूंगा।
कुणाल के शो में हुआ था शामिल
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 29 मार्च को अपने मोबाइल फोन पर बुकमायशो एप के माध्यम से कामरा के शो के लिए टिकट बुक करने वाले बैंकर को समन भेजा गया था। शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर 28 मार्च को खार पुलिस स्टेशन में कामरा के खिलाफ कथित मानहानि का मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस ने कुणाल कामरा के दर्शक को भेजा नोटिस
अधिकारी ने बताया कि बैंकर को उपस्थित होने के लिए कहा गया था, क्योंकि पुलिस गवाहों के बयान दर्ज करना चाहती थी। अधिकारी ने बताया कि नोटिस भेजने से पहले जांच अधिकारी ने बैंकर को बुलाया था और उसे खार पुलिस स्टेशन आने के लिए कहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।