मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक सेल की बड़ी कार्रवाई, 4 ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार; 1.18 करोड़ के चरस-गांजा जब्त
मुंबई पुलिस एंटी नारकोटिक्स सेल की बांद्रा यूनिट ने चार ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से चरस और गांजा जब्त किया। जब्त ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1.18 करोड़ रुपये है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

एएनआई, मुंबई। मुंबई पुलिस एंटी नारकोटिक्स सेल की बांद्रा यूनिट ने चार ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। कब्जे से चरस और गांजा जब्त किया गया है। पुलिस ने ड्रग्स पेडलर्स को सांताक्रूज इलाके से गिरफ्तार किया है।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, जब्त ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1.18 करोड़ रुपये है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और चारों तस्करों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
#WATCH | Bandra Unit of Mumbai Police Anti Narcotics Cell arrested four drug peddlers and seized Charas and Ganja from their possession. The peddlers were arrested from Santacruz area. The seized drugs are worth Rs 1.18 crores in the international market. Case registered under… pic.twitter.com/pIvQNtRItl
— ANI (@ANI) October 14, 2023
Note: खबर अपडेट की जा रही है...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।