Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Badlapur Encounter: बदलापुर एनकाउंटर की जांच के लिए आयोग का गठन, मुठभेड़ में हुई थी आरोपी की मौत

    Badlapur Encounter Investigation महाराष्ट्र सरकार ने बदलापुर स्कूल यौन उत्पीड़न मामले में अक्षय शिंदे की पुलिस द्वारा कथित गोलीबारी में मौत की जांच के लिए एक जांच आयोग का गठन किया है। मंगलवार को प्रकाशित गृह विभाग के राजपत्र में कहा गया है कि एकल सदस्यीय जांच आयोग का नेतृत्व इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) दिलीप भोसले करेंगे।

    By Jagran News Edited By: Narender Sanwariya Updated: Wed, 02 Oct 2024 08:01 PM (IST)
    Hero Image
    बदलापुर एनकाउंटर की जांच के लिए आयोग का गठन (File Photo)

    पीटीआई, मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने बदलापुर के स्कूल में यौन उत्पीड़न के आरोपित अक्षय शिंदे को पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के मामले की जांच के लिए एक जांच आयोग का गठन किया है। मंगलवार को प्रकाशित राज्य के गृह विभाग के गजट में कहा गया है कि इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) दिलीप भोसले की अगुवाई में एकल सदस्यीय आयोग इसकी जांच करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो बच्चियों का यौन उत्पीड़न

    आयोग तीन माह महीने में अपनी रिपोर्ट देगा। ठाणे जिले के बदलापुर में अगस्त में एक स्कूल के शौचालय के अंदर एक कर्मचारी ने चार और पांच साल की दो बच्चियों का यौन उत्पीड़न किया था।

    पुलिस मुठभेड़ में मौत

    आरोपित अक्षय शिंदे को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था। ठाणे में मुंब्रा बाईपास पर अक्षय शिंदे और उसे लेकर जा रही पुलिस के बीच गोलीबारी की घटना हुई जिसके परिणामस्वरूप उसकी मौत हो गई।

    घटनाक्रम की विस्तृत जांच

    जांच इस बात पर भी केंद्रित होगी कि क्या कोई व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह या संगठन घटना के लिए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार था। जांच में यह भी पता लगाया जाएगा कि क्या स्थिति से निपटने का पुलिस का तरीका उचित था या नहीं। आयोग संबंधित पहलुओं और घटनाक्रम की विस्तृत जांच करेगा।

    यह भी पढ़ें: 'वो तो पटाखा फोड़ने से भी डरता था, गोली कैसे चला सकता है', बदलापुर एनकाउंटर पर मां ने उठाए सवाल; पिता बोले- हत्या की जांच हो