Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन है गुरफान? जीशान सिद्दीकी और सलमान खान को दी जान से मारने की धमकी; क्या लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है कनेक्शन?

    बाबा सिद्दीकी के बेटे जिशान सिद्दीकी को सोमवार शाम धमकी भरा कॉल आया था। जीशान के पब्लिक रिलेशंस ऑफिस को यह धमकी भरा कॉल आया था। जीशान और सलमान खान दोनों को धमकी देकर पैसों की मांग की गई थी। धमकी मिलने के बाद जीशान सिद्दीकी के ऑफिस की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी। इस मामले में पुलिस ने 20 वर्षीय लड़के को गिरफ्तार किया है।

    By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Tue, 29 Oct 2024 11:16 AM (IST)
    Hero Image
    बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान को जान से मारने की धमकी मिली है।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddique) को सोमवार को जान से मारने की धमकी मिली थी। आरोपी ने सलमान खान (Salman Khan) को भी धमकी दिया था। 

    इस मामले में 20 वर्षीय लड़के को नोएडा के सेक्टर 39 से गिरफ्तार किया गया है।  मुंबई पुलिस ने मोहम्मद तैय्यब को गिरफ्तार किया है। पुलिस, लड़के को ट्रांजिट रिमांड पर लेने की व्यवस्था कर रही है। आरोपित मोहम्मद तैय्यब उर्फ गुरफान मूल रूप से बरेली का रहने वाला है, अभी दिल्ली में रह रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपी ने की थी पैसे की मांग

    जीशान के पब्लिक रिलेशंस ऑफिस को यह धमकी भरा कॉल आया था। जीशान और सलमान खान दोनों को धमकी देकर पैसों की मांग की गई थी। धमकी मिलने के बाद जीशान सिद्दीकी के ऑफिस की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी। वहीं, इस मामले पर एफआईआर भी दर्ज करवाई गई थी। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी मोहम्मद तैय्यब की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया है।

    जीशान के दफ्तर के बाहर हुई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या

    विजयादशमी की शाम (12 अक्तूबर) को तीन हमलावरों ने बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी थी। जीशान के दफ्तर के बार ही हमलावरों ने उनपर हमला किया था। आशंका है कि जीशान पर भी हमले हो सकते थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जीशान को कॉल करने वाले आरोपी ने सलमान खान को भी धमकी दी थी।

    बाब सिद्दीकी हत्या मामले में 15 लोग गिरफ्तार 

    बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बिश्नोई गिरोह के एक गर्गे ने एनसीपी नेता की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए कहा था कि सलमान खान के साथ उनके करीबी संबंधों के कारण उन्हें निशाना बनाया गया।

    खबर अपडेट की जा रही है।