Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra: जिन विधायकों ने दिया था विद्रोह में शिंदे का साथ, उनको मिला महाराष्ट्र जीत का श्रेय

    Updated: Sun, 24 Nov 2024 07:45 PM (IST)

    Maharashtra Assembly Polls Results महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में महायुति को शानदार जीत मिली है। महायुति गठबंधन ने 230 सीटों पर जीत हासिल की है। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने महायुति में शामिल शिवसेना को मिली शानदार जीत का श्रेय सीएम एकनाथ शिंदे ने उन 39 विधायकों को दिया है। जिन्होंने 2022 में उद्धव ठाकरे के खिलाफ विद्रोह में एकनाथ शिंदे का साथ दिया था।

    Hero Image
    महाराष्ट्र में मिली जीत के लिए सीएम शिंदे ने किसको दिया श्रेय (फोटो सोर्स- एक्स)

    एजेंसी, मुंबई। Maharashtra Assembly Polls Results: महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में महायुति ने शानदार जीत हासिल की है। बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति को इस चुनाव में बंपर जनादेश मिला है।

    महाराष्ट्र में महायुति में शामिल शिवसेना को मिली शानदार जीत का श्रेय सीएम एकनाथ शिंदे ने उन 39 विधायकों को दिया है, जिन्होंने जून 2022 में तत्कालीन सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ विद्रोह में सीएम एकनाथ शिंदे का साथ दिया था। ये विधायक एकनाथ शिंदे के साथ आ गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एकनाथ शिंदे की शानदार जीत

    महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में एकनाथ शिंदे ने कपरी-पचपाखड़ी निर्वाचन क्षेत्र से शानदार जीत दी है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी और शिवसेना यूबीटी उम्मीदवार केदार दिघे को हराकर 1 लाख से अधिक मतों के अंतर से हराया है। वहीं, एकनाथ शिंदे की शिवसेना के 30 अन्य उम्मीदवारों ने अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव जीता। हालांकि, पांच मौजूदा विधायक हारे हैं। चार सीटों पर शिंदे ने उम्मीदवार बदले थे।

    30 विधायकों ने जीत की दर्ज

    एकनाथ शिंदे की शिवसेना के जिन उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है, उनमें शंभूराज देसाई, महेश शिंदे, महेंद्र थोर्वे, भरतशेठ गोगावले, महेंद्र दलवी, प्रकाश अबितकर, बालाजी किनिकर, रमेश बोरनारे, तानाजी सावंत, अब्दुल सत्तार, प्रकाश सुर्वे और बालाजी कल्याणकर इत्यादि का नाम शामिल हैं।

    महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम एकनाथ शिंदे ने मौजूदा विधायक श्रीनिवास वंगा का टिकट काट दिया था। उनकी जगह पर पूर्व मंत्री राजेंद्र गावित को टिकट दिया गया था। गावित ने पालघर सीट से जीत हासिल की है। वहीं, इस चुनाव में शिवसेना विधायक चिमनराव पाटिल के बेटे को जलगांव जिले की एरंडोल सीट से मैदान में उतारा गया था, जिन्होंने जीत हासिल की है।

    5 उम्मीदवारों हारे

    यहां जानना भी जरूरी है कि 2022 के विद्रोह में शामिल जिन 39 विधायकों को एकनाथ शिंदे ने मैदान में उतारा था, उनमें 5 हार गए हैं। हारने वाले उम्मीदवारों में शाहजी पाटिल, ज्ञानराज चौगुले, संजय रायमुलकर, यामिनी जाधव और सदा सरवणकर शामिल हैं।

    इस विधानसभा चुनाव में सीएम एकनाथ शिंदे ने जमकर चुनाव प्रचार किया था। उन्होंने महाराष्ट्र में 80 से अधिक रैलियों को संबोधित किया था। उन्होंने 39 सीटों सहित 85 उम्मीदवारों के चुनाव प्रबंधन की व्यक्तिगच रूप से देखरेख की। अपनी रैलियों के दौरान सीएम शिंदे ने लोगों से महाराष्ट्र में विकास की गति बढ़ाने के लिए महायुति को वोट देने की अपील की।