मुंबई में एक और बस हादसा, बुजुर्ग व्यक्ति को कुचलते हुए निकली बेस्ट बस; मौके पर ही मौत
मंबई में हुए कुर्ला बस एक्सीडेंट के बाद एक और बस हादसे की जानकारी सामने आई है। जानकारी के अनुसार यह घटना बुधवार शाम लगभग 430 बजे भाटिया बाग जंक्शन के पास शिवाला होटल के निकट हुई। यहां पर एक बाइक वाले ने बस को टक्कर मार दी। जिस कारण बुजुर्ग गिर गए और बेस्ट बस के पिछले पहिए के नीचे आ गए। बस उन्हें कुचलते हुए निकल गई।

पीटीआई, मुंबई। Mumbai Bus Accident: कुर्ला में बस दुर्घटना में सात लोगों की मौत और 42 के घायल होने के बाद अब दक्षिण मुंबई के सीएसटी क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में एक बुजुर्ग व्यक्ति की बेस्ट बस से कुचलकर मौत हो गई। यह घटना बुधवार शाम लगभग 4:30 बजे भाटिया बाग जंक्शन के पास शिवाला होटल के निकट हुई।
पुलिस के अनुसार, 60 वर्षीय बुजुर्ग पैदल जा रहा था , तभी एक बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। इस टक्कर के कारण बुजुर्ग नीचे गिर गए और बृहन्मुंबई इलेक्टि्रक सप्लाई और ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) बस के पिछले पहिए के नीचे आ गया। बस उन्हें कुचलते हुए निकल गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
बस चालक गिरफ्तार
यह हादसा वालचंद हीराचंद मार्ग पर हुआ। बस अणुशक्तिनगर से इलेक्टि्रक हाउस की ओर जा रही थी। बस चालक का नाम ध्यानदेव नामदेव जगदाले है, जिसे माता रामबाई आंबेडकर मार्ग पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस अब उस बाइक सवार की तलाश कर रही है, जिसने बुजुर्ग को टक्कर मारी थी। हादसे में जान गंवाने वाले बुजुर्ग की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
बेस्ट बस ड्राइवरों से लिया जा रहा अधिक काम
वहीं, दो वकीलों ने कुर्ला बेस्ट बस दुर्घटना मामले की निष्पक्ष जांच के लिए महाराष्ट्र के राज्य मानवाधिकार आयोग (एसएचआरसी) से संपर्क किया है। उनका दावा है कि परिवहन निकाय के ड्राइवरों से अधिक काम लिया जाता है। उन्होंने कहा कि कुर्ला इलाके में हादसा इसलिए हुई क्योंकि बेस्ट के वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने ड्राइवरों की कामकाजी परिस्थितियों को नजरअंदाज किया है।
वकील आशीष राय और पंकज मिश्रा ने अपनी शिकायत में कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों के दबाव और निर्धारित कार्य घंटों के प्रति गंभीरता की कमी के कारण बेस्ट बस चालकों को उचित आराम नहीं मिल रहा है, जो उनके अधिकारों का उल्लंघन है। इस संबंध में मुंबई आरटीओ अधिकारियों ने कहा है कि उन्हें अंदेशा है कि मानवीय भूल और उचित प्रशिक्षण की कमी के कारण कुर्ला में भीषण दुर्घटना हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।