Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra: अचानक देर रात CM आवास क्यों पहुंच गए अनंत अंबानी? मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे दिया ये खास न्योता

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Wed, 26 Jun 2024 06:00 AM (IST)

    अनंत अंबानी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आवास वर्षा पर उनसे मुलाकात की और शादी का न्योता दिया। कुछ दिनों पहले अनंत अंबानी के बेटे की शादी से जुड़ी कुछ जानकारी सामने आई थी। मुंबई के बीकेसी स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगी। शादी पारंपरिक हिंदू वैदिक रीति से की जाएगी। मुख्य विवाह समारोह शुक्रवार 12 जुलाई को शुभ विवाह समारोह के साथ शुरू होंगे।

    Hero Image
    अनंत अंबानी ने मंगलवार देर रात सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात की।(फोटो सोर्स: जागरण)

    एएनआई, मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को शादी है। इस शादी समारोह में कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। मंगलवार देर रात अनंत अंबानी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आवास 'वर्षा' पर उनसे मुलाकात की और शादी का न्योता दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगी शादी

    कुछ दिनों पहले अनंत अंबानी के बेटे की शादी से जुड़ी कुछ जानकारी सामने आई थी। मुंबई के बीकेसी स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगी। शादी पारंपरिक हिंदू वैदिक रीति से की जाएगी। मुख्य विवाह समारोह शुक्रवार, 12 जुलाई को शुभ विवाह समारोह के साथ शुरू होंगे। शनिवार, 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद का दिन होगा। रविवार, 14 जुलाई को मंगल उत्सव या वेडिंग रिसेप्शन होगा।

    जामनगर में धूमधाम से हुई थी प्री-वेडिंग

    बता दें कि कुछ महीनों पहले गुजरात के जामनगर में प्री-वेडिंग फंक्शन्स का आयोजन किया गया था। इस फंक्शन्स में दुनियाभर के कई नामी-गिरामी हस्तियों को बुलाया गया था।

    यह भी पढ़ेंRanbir Kapoor के साथ रोमांस करती दिखीं Alia Bhatt, एक्ट्रेस ने शेयर की अनंत-राधिका की क्रूज पार्टी की तस्वीरें

    comedy show banner