Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ajit Pawar: 'हमें सतर्क रहने की जरूरत', CM पद पर खींचतान के बीच अजित पवार ने बताई आगे की रणनीति

    Updated: Sat, 23 Nov 2024 05:40 PM (IST)

    Ajit Pawar On Maharashtra Election Result मुंबई में महायुति की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनसीपी नेता अजित पवार ने जीत के लिए महाराष्ट्र की जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि जनता ने विकास कार्यों पर हमें समर्थन दिया है। महाराष्ट्र के लिए लाडली बहना योजना गेम चेंजर साबित हुई। लोकसभा में हमें बड़ी हार मिली थी इससे सबक लेकर हमने प्रचंड जीत दर्ज की है।

    Hero Image
    अजीत पवार, एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस। (Photo Jagran)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को मिली शानदार बढ़त के बाद, पार्टी में मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान देखने को मिल रही है। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से 232 सीटें भाजपा गठबंधन के खाते में आती दिख रही हैं, वहीं कांग्रेस गठबंधन 50 सीटों पर सिमटती हुई दिख रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजीत पवार ने क्या कहा?

    महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, लड़की बहन योजना हमारे लिए गेम चेंजर साबित हुई। इसने हमारे हर विरोधी को परास्त किया। मैंने कभी ऐसी जीत नहीं देखी। हम जीत पर घमंड नहीं करेंगे। हमारी जिम्मेदारी बढ़ गई है। हमें अब और जिम्मेदारी और सतर्क रहकर काम करना होगा, ताकि हम अपने सभी वादे पूरे कर सकें। हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं। जो लोग ईवीएम को दोष दे रहे हैं, उन्हें याद रखना चाहिए कि हम ईवीएम के कारण ही लोकसभा हारे और अब झारखंड भी ईवीएम के कारण ही हारे हैं। हम बहुत कम अंतर से कुछ सीटें हारे हैं। यह गठबंधन महाराष्ट्र के समग्र विकास के लिए अगले 5 साल तक साथ मिलकर काम करेगा।

    सीएम एकनाथ शिंदे ने क्या कहा?

    मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैं महाराष्ट्र के मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं। यह एक शानदार जीत है। मैंने पहले भी कहा था कि महायुति को शानदार जीत मिलेगी। मैं समाज के सभी वर्गों और महायुति पार्टियों के सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि जिस तरह गठबंधन ने मिलकर चुनाव लड़ा था, उसी तरह शनिवार को अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद हम सब मिलकर सीएम चेहरे पर फैसला करेंगे।

    फडणवीस क्या बोले?

    महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई विवाद नहीं है और महायुति के नेता मिलकर इस मुद्दे पर फैसला करेंगे क्योंकि भाजपा के नेतृत्व वाला गठबंधन भारी जीत की ओर बढ़ रहा है। फर्जी बयानबाजी और धर्म के आधार पर मतदाताओं का ध्रुवीकरण करने के विपक्ष के प्रयासों को जनता ने नाकाम कर दिया।

    नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे हमारी उम्मीदों के विपरीत हैं। इसमें कोई शक नहीं कि हम और बेहतर कर सकते थे। हमारा अभियान अच्छा था, लेकिन शायद जनता हमसे और उम्मीद करती है और हम उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।

    नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने कहा कि यह महाराष्ट्र की जनता का फैसला नहीं हो सकता। हम जानते हैं कि महाराष्ट्र की जनता क्या चाहती है। उनकी टिप्पणियों पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने अघाड़ी गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब कोई हारता है तो वह अपनी हार के लिए बहाने बनाने लगता है।

    सीटों का समीकरण

    चुनाव आयोग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, 288 विधानसभा सीटों में से भाजपा गठबंधन 233 पर आगे चल रहा है। विपक्षी गठबंधन 49 पर है। सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में भाजपा ने 149 विधानसभा सीटों पर, शिवसेना ने 81 सीटों पर और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 59 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारे हैं। एमवीए गठबंधन में कांग्रेस ने 101, शिवसेना (यूबीटी) ने 95 और एनसीपी (एसपी) ने 86 उम्मीदवार उतारे हैं।

    यह भी पढ़ें: Maharashtra Election Result: फिर आया 2019 वाला वो टाइम... क्या करेगी भाजपा, CM पद पर कहां फंसेगा पेच?