Mumbai News: अहमदनगर जिला अब कहलाएगा अहिल्या नगर, आठ रेलवे स्टेशन के भी नाम बदले गए; महाराष्ट्र सरकार का फैसला
महाराष्ट्र कैबिनेट ने बुधवार को मुंबई के आठ उपनगरीय रेलवे स्टेशनों के ब्रिटिश काल के नाम बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। प्रस्ताव के अनुसार करी रोड स्टेशन का नाम बदलकर लालबाग सैंडहर्स्ट रोड स्टेशन का नाम डोंगरीमरीन लाइन्स स्टेशन का नाम मुंबादेवी चर्नी रोड स्टेशन का नाम गिरगांव कॉटन ग्रीन स्टेशन का नाम कालाचौकीडॉकयार्ड रोड स्टेशन का नाम मझगांव और किंग्स सर्कल का नाम तीर्थंकर पार्श्वनाथ रखा जाएगा।

पीटीआई, मुंबई। महाराष्ट्र कैबिनेट ने बुधवार को मुंबई के आठ उपनगरीय रेलवे स्टेशनों के ब्रिटिश काल के नाम बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया। ये आठ स्टेशन मध्य रेलवे और पश्चिमी रेलवे द्वारा संचालित मुंबई के उपनगरीय नेटवर्क की पश्चिमी, मध्य और हार्बर लाइनों पर स्थित हैं। वहीं, महाराष्ट्र कैबिनेट ने अहमदनगर जिले का नाम बदलकर अहिल्या नगर करने का फैसला किया है।
प्रस्ताव के अनुसार, करी रोड स्टेशन का नाम बदलकर लालबाग, सैंडहर्स्ट रोड स्टेशन का नाम डोंगरी, मरीन लाइन्स स्टेशन का नाम मुंबादेवी, चर्नी रोड स्टेशन का नाम गिरगांव, कॉटन ग्रीन स्टेशन का नाम कालाचौकी, डॉकयार्ड रोड स्टेशन का नाम मझगांव और किंग्स सर्कल का नाम तीर्थंकर पार्श्वनाथ रखा जाएगा। सैंडहर्स्ट रोड स्टेशन को दो स्टेशनों के रूप में माना गया है क्योंकि यह सेंट्रल और हार्बर दोनों लाइनों पर कार्य करता है।
विधायी मंजूरी के बाद प्रस्ताव केंद्रीय गृह मंत्रालय और रेल मंत्रालय को भेजा जाएगा। राज्य सरकार पहले ही मुंबई सेंट्रल स्टेशन का नाम बदलकर नाना जगन्नाथ शंकरशेठ स्टेशन करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।