Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'महाराष्ट्र में अराजकता फैलाने की सुपारी दे रहा अहमद शाह अब्दाली,' ऐसा क्यों बोले सांसद संजय राउत?

    Updated: Sun, 11 Aug 2024 07:36 PM (IST)

    शिवसेना-यूबीटी चीफ उद्धव ठाकरे के काफिले पर राज ठाकरे (Raj Thackeray) की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हमला किया था। इस हमले के बाद से राजनीति गरमा गई है। अब शिवसेना-यूबीटी सांसद संजय राउत ने इस मुद्दे पर सत्ताधारी पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा दिल्ली के अहमद शाह अब्दाली महाराष्ट्र में अराजकता फैलाने के लिए सुपारी दे रहे हैं।

    Hero Image
    शिवसेना-यूबीटी सांसद संजय राउत का बड़ा बयान (फाइल फोटो)

    एएनआई, मुंबई। महाराष्ट्र में शिवसेना-यूबीटी चीफ उद्धव ठाकरे के काफिले पर हमले का मामला तूल पकड़ रहा है। अब इसके बाद शिवसेना-यूबीटी सांसद संजय राउत ने इस मुद्दे पर सत्ताधारी पार्टी पर हमला बोला है। सांसद संजय राउत ने आरोप लगाया कि दिल्ली के अहमद शाह अब्दाली महाराष्ट्र में अराजकता फैलाने के लिए 'सुपारी' दे रहे हैं। उनका ये आरोप अप्रत्यक्ष रूप से गृहमंत्री अमित शाह पर था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात में उनके (उद्धव ठाकरे) काफिले पर हमला हुआ। संजय राउत ने आगे कहा, आपसे ऐसा करवाया जा रहा है। दिल्ली का अहमद शाह अब्दाली आपको महाराष्ट्र में अराजकता फैलाने की सुपारी दे रहा है। आपका इस्तेमाल किया जा रहा है। आपके नेता सुपारी लेकर चुप रहते हैं, लेकिन आपको एक-दूसरे के खिलाफ लड़ाया जाता है। यह हमारे राज्य के लिए ठीक नहीं है। '

    मैं किसी पार्टी का नाम नहीं ले रहा-संजय राउत

    संजय राउत ने ये भी कहा, मैं किसी पार्टी का नाम नहीं ले रहा हूं, लेकिन महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही वे लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।' बता दें कि शनिवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने शिव सेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के काफिले पर नारियल और गाय का गोबर फेंका था।

    'गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस दें इस्तीफा'

    इसके बाद, आनंद दुबे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे की आलोचना की और शनिवार को शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के काफिले पर हुए हमले के बाद उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे की मांग की।

    दुबे ने आगे राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कहा, 'यह हमला राज्य सरकार की विफलता है। कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह ध्वस्त हो गई है और गृह मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए।' मनसे कार्यकर्ताओं का दावा है कि यह शुक्रवार की उस घटना की प्रतिक्रिया है जहां मनसे प्रमुख राज ठाकरे की कार पर सुपारी और टमाटर से हमला किया गया था।

    यह भी पढ़ें: शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत के करीबी पर ED ने कसा शिकंजा, 73 करोड़ रुपए की संपत्ति की कुर्क

    यह भी पढ़ें: 'उद्धव ठाकरे की सरकार ने मुझे जेल में डालने की कोशिश की', फडणवीस बोले- अधिकारियों को झूठे मामले दर्ज करने को कहा गया था