Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sylvester Dacunha: विज्ञापन उद्योग के दिग्गज सिल्वेस्टर दाकुन्हा का निधन, अमूल गर्ल को घर-घर में किया था फेमस

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Thu, 22 Jun 2023 08:13 AM (IST)

    Sylvester Dacunha Dies विज्ञापन की इंडस्ट्री में दिग्गज कहे जाने वाले सिलवस्टर दाकुन्हा का निधन हो गया है। प्रतिष्ठित अमूल गर्ल अभियान के निर्माता विज्ञापन उद्योग के दिग्गज सिल्वेस्टर दाकुन्हा का निधन हो गया है। सिल्वेस्टर दाकुन्हा ने 80 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। अमूल इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर जयन मेहता ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी।

    Hero Image
    विज्ञापन उद्योग के दिग्गज सिल्वेस्टर दाकुन्हा का हुआ निधन (फाइल फोटो)

    मुंबई, एजेंसी। प्रतिष्ठित 'अमूल गर्ल' अभियान के निर्माता, विज्ञापन उद्योग के दिग्गज सिल्वेस्टर दाकुन्हा का निधन हो गया है। सिल्वेस्टर दाकुन्हा ने 80 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। अमूल इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर जयेन मेहता ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सिल्वेस्टर दाकुन्हा की निधन की खबर सुनकर काफी दुखी हूं। कल रात मुंबई में उन्होंने आखिरी सांस ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयेन मेहता ने कहा कि वह अमूल गर्ल को बनाने वाले व्यक्ति थे। सिल्वेस्टर दाकुन्हा, दिवंगत गर्सन दाकुन्हा के भाई थे। उन्होंने लिखा कि उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना है। अमूल के जीएम मार्केटिंग पवन सिंह ने कहा कि सिल्वेस्टर दाकुन्हा के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। उन्होंने कहा कि लगभग तीन दशक तक उनसे ब्रांड संचार और विज्ञापन कला सीखना काफी अच्छा रहा।

    अमूल ब्रांड को भारत का बड़ा ब्रांड बनाने में बड़ी भूमिका अमूल गर्ल की भी है। अमूल गर्ल की कल्पना 1966 में सिल्वेस्टर दाकुन्हा ने की थी। अमूल गर्ल ने ब्रांड को देश दुनिया में एक नई पहचान दी थी। अमूल गर्ल के माध्यम से समसामयिक मुद्दों पर कई बार विज्ञापन जारी हुए, जिसकी कई बार तारीफ भी हुई और कई बार ये विवादों में भी रहा।