Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Mumbai: महज घूरने भर के जुर्म में युवक को तीन लोगों ने उतारा मौत के घाट, जमकर बरसाए लात-घूंसे

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Mon, 24 Oct 2022 02:13 PM (IST)

    घटना के वक्‍त शख्‍स अपने एक दोस्‍त के साथ मौके पर उपस्थित था। वहां तीन और लोग भी थे। इन तीनों में से एक को शख्‍स घूर रहा था जिसे लेकर दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी हुई। जिसने बाद में हाथापाई का रूप ले लिया।

    Hero Image
    महज घूरने भर के जुर्म में युवक को तीन लोगों ने उतारा मौत के घाट

    मुंबई, मिड डे। मुंबई (Mumbai) में तीन लोगों ने मिलकर एक 28 वर्षीय व्‍यक्ति की महज घूरने के आरोप में हत्‍या कर दी है जिसकी जानकारी सोमवार को एक पुलिस अधिकारी ने दी। शहर के माटुंगा इलाके (Matunga) में रविवार जल्‍द सुबह की इस घटना में शामिल आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शख्‍स को इतनी पड़ी मार कि मौके पर हुई मौत

    दरअसल मामला कुछ यह है कि पीड़ित व्‍यक्ति इन तीनों में से किसी एक को कथित तौर पर घूर रहा था। इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच खूब बहसबाजी हुई। घटना के वक्‍त पीड़ित अपने किसी एक दोस्‍त के साथ मौके पर मौजूद था। तीनों में से एक ने पहले पीड़ित के सिर पर बेल्‍ट से वार किया, उस पर घूंसे और लात बरसाए और भद्दी गालियां भी दी। 

    पुलिस अधिकारी ने कहा, पीटे जाने के बाद पीड़ित व्‍यक्ति की वहीं मौत हो गई। उसे आनन-फानन में एक सरकारी अस्‍पताल में ले जाया गया, जहां डाक्‍टरों ने एडमिट करने से पहले ही उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया, बाद में साहू नगर पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ हत्‍या सहित अन्‍य संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया।

    गोरखपुर में महिला की पीट-पीटकर हत्‍या

    हत्‍या का एक और मामला गोरखपुर से सामने आया है, जिसमें सैनिक की पत्नी शनिवार की देर रात घर के पास सड़क पर अचेत मिलीं। वह उस वक्‍त धनतेरस की खरीददारी कर घर लौट रही थींं। उनके शरीर पर चोट के निशान थे। पड़ोसियों की मदद से रिश्तेदार महिला को बीआरडी मेडिकल कालेज ले गए जहां रविवार को उनकी मौत हो गई। पिता ने अपने बेटे के ससुराल वालों, मकान मालिक व बहू के परिचित युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। कैंट थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच की।

    यहां पढ़ें पूरी खबर

    गोरखपुर में सैनिक की पत्नी की पीट-पीटकर हत्या, मकान मालिक पर हत्या का आरोप