Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Watch Video: महाराष्ट्र का एक ऐसा गांव जहां सरकारी स्‍कूल के बच्‍चे बोलते हैं जापानी भाषा

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Wed, 07 Oct 2020 09:07 AM (IST)

    महाराष्ट्र के औरंगाबाद में सरकारी स्‍कूल (Zilla Parishad school Aurangabad) के बच्‍चों को नौकरी उन्मुख शिक्षा प्रदान की जा रही है इसके लिये यहां जिला परिषद द़वारा संचालित एक स्‍कूल के बच्‍चों को ऑनलाइन जापानी भाषा (Japanese) सिखायी जा रही है।

    औरंगाबाद के इस गांव में जापनी बोलते हैं सरकारी स्‍कूल के बच्‍चे

    औरंगाबाद, एएनआइ। महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के एक गांव में जिला परिषद द्वारा संचालित स्कूल के छात्र जापानी भाषा सीखते और बोलते हैं। जिला शिक्षा अधिकारी एसपी जायसवाल का कहना है कि, "इस पहल के तहत, जापानी भाषा के जानकार एक व्‍यक्ति बच्‍चों को ऑनलाइन ये भाषा पढ़ा रहे हैं।" स्कूल के कई शिक्षकों ने भी जापानी भाषा सीखी है। ऐसा करने के पीछे मुख्य उद्देश्य छात्रों को नौकरी उन्मुख शिक्षा प्रदान करना है। जिले में बहुत सारे जापानी पर्यटक अजंता और एलोरा की गुफाओं में जाते हैं और अगर छात्र जापानी भाषा बोल सकते हैं, तो वे गाइड बन सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें